Pakistan Tri-Series Final: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम आलोचकों के निशाने पर है. घरेलू मैदान पर उसे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ हुई ट्राई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.
Trending Photos
Pakistan Tri-Series Final: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम आलोचकों के निशाने पर है. घरेलू मैदान पर उसे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ हुई ट्राई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम मैच के बाद फिर से निशाने पर हैं. वह लगातार फेल हो रहे हैं और अब पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उनकी क्लास लगा दी.
ट्राई सीरीज में फेल हुए बाबर
बासित अली ने फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान की टीम के रवैये की कड़ी आलोचना की है. खास तौर बाबर आजम से पारी की शुरुआत कराने के निर्णय पर सवाल उठाया. बाबर 3 मैचों में 10, 23 और 29 रन की पारी ही खेल सके. वह 5 मई 2023 के बाद से एक भी वनडे मैच में शतक नहीं लगा पाए हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर भी वह लोगों के निशाने पर रहते हैं.
'वे कैसे पागल लोग हैं'
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर आप ट्राई सीरीज जीत जाते, तो आपका आत्मविश्वास स्तर ऊंचा होता. हर लड़के का आत्मविश्वास स्तर ऊंचा होता. बाबर आजम को कौन ओपन करने के लिए बोला? मुझे आश्चर्य है कि वह कौन है. वे कैसे पागल लोग हैं. वह नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50-70 रन बना रहे थे, लेकिन उन्होंने उसे भी रोक दिया. अब ट्राई सीरीज में केवल 62 रन हैं. यह रवैया है, यह सोच है.''
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से इस बॉलर की होगी छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
बासित ने उठाए सवाल
बासित ने जोर देकर कहा कि टीम को भारत के खिलाफ अपने मुकाबले की ओर देखने के बजाय अपने पहले मैच पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने कहा, ''हम भारत के मैच के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन हमें पहले न्यूजीलैंड के बारे में सोचना था. क्या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी? क्या पिच ऐसी ही होगी? क्या सलमान आगा 10 ओवर गेंदबाजी करेंगे? क्या आप खुशदिल शाह को खेलेंगे?''
ये भी पढ़ें: अश्विन के काम आया था धोनी का 'गुरुमंत्र', भारत यूं बना था चैंपियन, महान स्पिनर का बड़ा खुलासा
फहीम से खुश नहीं रिजवान?
बासित ने यह भी सुझाव दिया कि कप्तान मोहम्मद रिजवान टीम में विशेष रूप से फहीम अशरफ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे. उन्होंने कहा, ''रिजवान ने स्पष्ट रूप से दिखाया कि वह टीम में आने वाले फहीम अशरफ से खुश नहीं हैं. उन्होंने केवल दो ओवर के बाद उन्हें गेंद नहीं दी, केवल मैच हार जाने के बाद ही उन्हें फिर से इस्तेमाल किया.'' पाकिस्तान 19 फरवरी को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की तैयारी करेगा.