IPL Winners: 17 साल में सिर्फ इन 7 टीमों ने जीती IPL ट्रॉफी, ये है चैंपियंस की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12265391

IPL Winners: 17 साल में सिर्फ इन 7 टीमों ने जीती IPL ट्रॉफी, ये है चैंपियंस की पूरी लिस्ट

IPL 2024, KKR vs SRH: IPL के 17 सीजनों में सिर्फ 7 टीमों ने ही चैंपियन बनने का स्वाद चखा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 57 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से मात देकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता है. 

IPL Winners: 17 साल में सिर्फ इन 7 टीमों ने जीती IPL ट्रॉफी, ये है चैंपियंस की पूरी लिस्ट

IPL 2024 Winners List: भारतीय फैंस को लंबे इंतजार के बाद IPL 2024 का विजेता मिल चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 57 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से मात देकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता है. KKR ने दिखाया है कि क्यों उनकी टीम IPL इतिहास की खतरनाक टीमों में से एक है. IPL के 17 सीजनों में सिर्फ 7 टीमों ने ही चैंपियन बनने का स्वाद चखा है. 

17 साल में सिर्फ इन 7 टीमों ने जीती IPL ट्रॉफी

मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा 5-5 IPL ट्रॉफियों के साथ IPL के सबसे सफल कप्तान हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 (2012, 2014 और 2024) खिताब हासिल किए हैं. गुजरात टाइटंस ने 1 आईपीएल खिताब (2022) अपने नाम किया था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- IPL 2016, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (DC) - IPL 2009 और राजस्थान रॉयल्स- IPL 2008 में चैंपियन बनी थी. 

2008-2024 : चैंपियंस की लिस्ट

2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)

2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)

2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)

2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)

2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)

2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)

2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)

2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)

2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)

2017 : मुंबई इंडियंस (राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)

2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)

2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)

2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)

2021 : चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया)

2022 : गुजरात टाइटंस (राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया)

2023 : चेन्नई सुपर किंग्स (गुजरात टाइटंस को 5 विकेट (DLS Method) से हराया)

2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)

कोलकाता ने जीता तीसरा आईपीएल खिताब 

आंद्रे रसल (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फाइनल में रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद बाकी रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया. कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की. 

10 साल बाद उठाई आईपीएल की ट्रॉफी

वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की. 10 साल से एक टीम इस इंतजार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफी उठाए. हर साल वह प्रयास करते रही. उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई.

Trending news