Team India: 12 साल बाद खिताब जीतने की जंग, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया
Advertisement
trendingNow12647824

Team India: 12 साल बाद खिताब जीतने की जंग, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये दुबई पहुंच चुकी है. दुबई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ ने भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया. भारतीय खिलाड़ियों ने कई फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई.

Team India: 12 साल बाद खिताब जीतने की जंग, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया

Team India Reached Dubai: भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये दुबई पहुंच गई है. दुबई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्वागत किया. कई फैंस को अपने हीरोज के साथ फोटो क्लिक कराने और ऑटोग्राफ लेने का भी मौका मिला. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने की चुनौती है. भारत ने पिछली बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, जहां उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होनी है.

होटल के लिए रवाना हुए खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ दुबई एयरपोर्ट से निकलकर बस में बैठकर होटल के लिये रवाना हो गए. एयरपोर्ट से निकलते वक्त कई लकी फैंस को विराट कोहली संग फोटो क्लिक कराने का मौका मिला. इससे पहले सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पहने रोहित शर्मा जब रवाना होने के लिए मुंबई में अपनी कार से उतरे तो छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट केएंट्री गेट के पास इंतजार कर रहे फैंस ने जोर-जोर से रोहित भाई और रोहित सर कहकर उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा. भारतीय कप्तान मुस्कुराते हुए प्रस्थान लाउंज में अपने साथियों की ओर बढ़े. 

खिलाड़ियों ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ

हेड कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में एयरपोर्ट पहुंचे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देकर या हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया. भारतीय टीम पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक और वैश्विक ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीदों के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई के लिए 15 फरवरी की दोपहर की उड़ान में सवार हो गई.

23 फरवरी को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारतीय टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए गई है. बुमराह चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. भारत लीग चरण में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Trending news