Team India: विंडीज सीरीज के बीच संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, द्रविड़ का चहेता भी शामिल!
Advertisement
trendingNow11786769

Team India: विंडीज सीरीज के बीच संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, द्रविड़ का चहेता भी शामिल!

Indian Cricketer Retirement : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई यानी गुरुवार से खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी सीरीज में ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. एक खिलाड़ी तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का खास भी बताया जाता है.

Team India: विंडीज सीरीज के बीच संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, द्रविड़ का चहेता भी शामिल!

Indian Cricket Team : भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 141 रनों के अंतर से जीता. अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई यानी गुरुवार से खेला जाएगा. इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के ये 3 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

ये 3 खिलाड़ी लेंगे संंन्यास!

भारत ने दुनिया को एक से एक क्रिकेटर दिए और ये सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है. कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में खुद को साबित कर रहे हैं तो कुछ लगातार इसमें एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 3 खिलाड़ियों को भारतीय सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया और अब उनके पास संन्यास का ही रास्ता बचा है. इसका बड़ा कारण है कि ये खिलाड़ी किसी और फॉर्मेट में बीते काफी वक्त से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं.

दो साल से टीम से बाहर

लिस्ट में पहला नाम भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है. ईशांत पिछले 2 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं और अब उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है. टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2021 में खेलने वाले ईशांत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. 34 साल के इस दिग्गज पेसर ने करियर में 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं. इसकी पूरी आशंका है कि ईशांत को फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाएगा, ऐसे में उन्हें बिना फेयरवेल मैच के ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है. 

टेस्ट टीम के विकेटकीपर

लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का है. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले साहा को इस फॉर्मेट में 40 मैच खेलने का मौका मिला. वह वनडे में सिर्फ 9 मैच खेले, कभी टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का तो मौका ही नहीं मिल पाया. 38 साल के हो चुके ऋद्धिमान साहा ने इंटरनेशनल करियर में 3 शतक ठोके हैं और तीनों ही टेस्ट में आए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि साहा उनके भविष्य के प्लान में शामिल नहीं हैं. साहा को ऋषभ पंत के चोटिल होने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी नहीं चुना गया था. साहा ने टेस्ट में 29.41 के औसत से 1353 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

द्रविड़ की तरह करता है बैटिंग

लिस्ट में तीसरा नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है. वह लंदन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच की दोनों पारियों में वह कुल 41 रन (27 और 14) ही जोड़ सके. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया. ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि पुजारा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं. 35 साल के पुजारा ने 103 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से कुल 7195 रन बनाए. उन्होंने 2010 में इसी फॉर्मेट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह वनडे की 5 पारियों में केवल 51 रन ही बना पाए. वह दिग्गज बल्लेबाज और 'द वॉल' से मशहूर राहुल द्रविड़ की तरह संयमित अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं.

Trending news