19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जोकि 23 फरवरी को होना है. आइए जान लेते हैं इस टूर्नामेंट के हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन किस पर भारी है.
Trending Photos
India vs Pakistan in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांच के लिए अब हफ्तेभर से भी कम समय बचा है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस ICC इवेंट को लेकर फैंस उत्साहित हैं. फैंस को बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के मैच का भी इंतजार है, जो 23 फरवरी को होगा. इस भिड़ंत से पहले आइए जान लेते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैचों में किसका पलड़ा भारी है.
पाकिस्तान का स्टार ओपनर तो भारत का घातक पेसर बाहर
आगामी टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों को कुछ बड़े झटके भी झेलने पड़े हैं. पाकिस्तान की टीम के विस्फोटक ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, टीम इंडिया को तब बड़ा झटका लगा, जब हाल ही में BCCI ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट दिया कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय फैंस को यह जानकार हैरानी हो सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास में 5 भिड़ंत हुई हैं, जिसमें तीन बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. वहीं, भारतीय टीम दो बार ही जीत हासिल कर पाई है. आखिरी बार 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत से हारने के बाद खिताबी मुकाबले में मात दी थी. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह दूसरा मौका था, जब दोनों टीमें आईसीसी इवेंट के फाइनल में भिड़ी थीं. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है.
23 फरवरी को होगी 'महाजंग'
दुबई में होने वाले 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में जोश है. टिकट रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में बिक गए. 23 फरवरी, 2025 को होने वाले इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे. एक तरफ भारतीय टीम 2017 फाइनल में मिली हार के बदले का हिसाब चुकता करने के इरादे से खेलेगी तो पाकिस्तान की नजरें भी जीत पर होंगी.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.