IND vs ENG: राजकोट में हुए फुस्स... अब पुणे में टीम इंडिया का इंतजार कर रहा नया चैलेंज, डरा देंगे आंकड़े
Advertisement
trendingNow12624396

IND vs ENG: राजकोट में हुए फुस्स... अब पुणे में टीम इंडिया का इंतजार कर रहा नया चैलेंज, डरा देंगे आंकड़े

India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का कारवां पुणे तक पहुंच चुका है. चौथा टी20 31 जनवरी को एमसीए में होना है. राजकोट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 26 रन से मात देकर चैलेंज दे दिया है. इस हार से आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया को अब सीरीज जीतने के लिए दूनी मेहनत करनी पड़ेगी. 

 

Suryakumar Yadav

India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का कारवां पुणे तक पहुंच चुका है. चौथा टी20 31 जनवरी को एमसीए में होना है. राजकोट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 26 रन से मात देकर चैलेंज दे दिया है. इस हार से आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया को अब सीरीज जीतने के लिए दूनी मेहनत करनी पड़ेगी. आईए जानते हैं कि एमसीए में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने अभी तक कैसा प्रदर्शन किया है. भले ही भारत सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन अब आंकड़े राजकोट से काफी अलग हैं. 

पुणे में कैसे हैं भारत के आंकड़े?

ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा अभी भारी नजर आता है. लेकिन पुणे में आंकड़े जीत की गारंटी नहीं देते. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी है. राजकोट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उतरने से पहले 5 में से 4 टी20 इंटरनेशनल में जीत दर्ज की थी. ऐसे में वहां जीत का प्रतिशत अधिक नजर आ रहा था. लेकिन इंग्लिश टीम ने जबरस्त प्रदर्शन कर रिजल्ट विपरीत रखा. 

पुणे में कितने मैच जीते?

भारत ने पुणे में अभी तक कुल 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 2 में हार जबकि 2 में जीत नसीब हुई है. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 2012 में टक्कर हुई थी. उस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 2 बार टीम को हार का सामना करना पड़ चुका है. भारत ने पिछला टी20 श्रीलंका के खिलाफ 2023 में खेला था जहां 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें... Video: विराट कोहली ने बिना बल्लेबाजी के हजारों फैंस का बना दिया दिन, मस्ती के वीडियो ने मचाई खलबली

इंग्लैंड लगाएगा जोर

इंग्लिश टीम ने राजकोट में मुकाबला जीतकर सीरीज में जान डाल दी है. अब सीरीज में बराबरी के लिए टीम को एक जीत की दरकार है. पुणे टी20 मेहमान टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा, ऐसे में टीम पूरा जोर लगाएगी. राजकोट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फुस्स नजर आई. एक बार फिर बैटिंग वही हाल रहता है तो सीरीज का फाइनल रिजल्ट मुंबई में ही आएगा. 

Trending news