IND vs ENG: न बारिश न कोई चोटिल... फिर कटक में अचानक क्यों रोकना पड़ा मैच? खिलाड़ी गए बाहर
Advertisement
trendingNow12639485

IND vs ENG: न बारिश न कोई चोटिल... फिर कटक में अचानक क्यों रोकना पड़ा मैच? खिलाड़ी गए बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में हुए दूसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आमतौर पर भारत में तो नहीं होता. भारत की बैटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते मैच रोकना पड़ा गया. इतना ही नहीं, क्रीज पर मौजूदा रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी भी कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए.

IND vs ENG: न बारिश न कोई चोटिल... फिर कटक में अचानक क्यों रोकना पड़ा मैच? खिलाड़ी गए बाहर

IND vs ENG 2nd ODI Interrupted: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में हुए दूसरे वनडे के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आमतौर पर भारत में तो नहीं होता. भारत की बैटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते मैच रोकना पड़ा गया. इतना ही नहीं, क्रीज पर मौजूदा रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. अगर आप सोच रहे हैं कि बारिश ने दस्तक दी तो ऐसा नहीं हुआ. न ही किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के चलते खेल रुका. आइए जानते हैं पूरा मामला कि आखिर हुआ क्या? 

304 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

टॉस जीतकर पहल बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ओवर पूरे होने से एक गेंद पहले ही 304 रन पर ढेर हो गई. जो रूट (69) और बेन डकेट (65) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 32 गेंदों में 41 रन बनाए. हैरी ब्रूक (31) और कप्तान जोस बटलर (34) से भी कुछ रनों का योगदान मिला. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और डेब्यू मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट हाथ लगा. 

अचनाक रोकना पड़ा मैच

बाराबती स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत की बैटिंग के दौरान फ्लडलाइट की खराबी के कारण खेल रोकन पड़ गया. जब फ्लडलाइट खराब हुई, तब भारत ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाये 48 रन बना लिए थे. भारत अच्छी स्थिति में था, लेकिन 'क्लॉक टॉवर' के पास लगी 8 फ्लडलाइट में से एक फेल हो गई, जिससे बैटिंग कर रहे गिल-रोहित समेत खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि, कुछ समय बाद फ्लडलाइट चालू हो गई, जिससे खेल शुरू हुआ. बता दें कि भारत में होने वाले इंटरनेशनल मैचों में अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता है. 

दरअसल, यह समस्या सबसे पहले शाम करीब सवा छह बजे सामने आई, जब कुछ फ्लडलाइट कुछ देर के लिए बंद हो गई. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद गेंदबाजी करने वाले थे, यह शुरू हो गई. फिर कुछ देर बाद लाइट पूरी तरह से बुझ गई, जिससे खिलाड़ी भी निराश नजर आए. यहां तक के खेल में कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और 18 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि शुभमन गिल 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

हाल ही में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती ने बाराबती स्टेडियम के रेनोवेशन के बारे में बात की थी कि क्रिकेट संस्था इसके लिए सरकार से बातचीत कर रही है. मोहंती ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, 'इसका रेनवेक्शन होना था, यह बहुत पुराना स्टेडियम है. हमारे पास सभी सुविधाएं हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने थोड़ा रेनोवेशन किया है. हम सरकार से बातचीत कर रहे हैं.'

Trending news