IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, कोच गौतम गंभीर के चहेते का कटेगा पत्ता!
Advertisement
trendingNow12653534

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, कोच गौतम गंभीर के चहेते का कटेगा पत्ता!

भारतीय टीम मैनेजमेंट को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए बहुत माथापच्ची करनी होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, कोच गौतम गंभीर के चहेते का कटेगा पत्ता!

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया आज अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए बहुत माथापच्ची करनी होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनिंग कॉम्बिनेशन

बांग्लादेश के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं. रोहित शर्मा 12 रन बनाते ही अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 11000 रन पूरा कर लेंगे.

नंबर 3

बांग्लादेश के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली जब एक बार सेट हो जाते हैं तो वह किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं. विराट कोहली अभी तक 297 वनडे मैचों की 285 पारियों में 57.94 की बेहतरीन औसत से 13963 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 50 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. विराट कोहली 37 रन बनाते ही अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 14000 रन पूरा कर लेंगे.

नंबर 4

श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के बहुत माहिर बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 65 वनडे मैचों की 60 पारियों में 48.19 की औसत से 2602 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 5 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं. श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 128 रन है.

नंबर 5 और विकेटकीपर

केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. केएल राहुल विकेटकीपर का भी रोल निभा सकते हैं. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना तय है. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल बहुत अच्छे से निभाया है. केएल राहुल अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं.

नंबर 6

टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. हार्दिक पांड्या स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी भी करते हैं.

स्पिन गेंदबाज

अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर गेंद के साथ बल्ले से भी तूफान मचा सकते हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

ये होंगे तेज गेंदबाज

मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज का रोल निभा सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

Trending news