IND vs SA: तिलक के शतक और अर्शदीप की बॉलिंग से सेंचुरियन में जीता भारत, T20 सीरीज में 2-1 से बढ़त
Advertisement
trendingNow12513573

IND vs SA: तिलक के शतक और अर्शदीप की बॉलिंग से सेंचुरियन में जीता भारत, T20 सीरीज में 2-1 से बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मात देकर खुद से ऊपर से सीरीज हारने का खतरा टाल दिया है. सेंचुरियन में हुए इस हाई-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया को 11 रन से जीत मिली.

IND vs SA: तिलक के शतक और अर्शदीप की बॉलिंग से सेंचुरियन में जीता भारत, T20 सीरीज में 2-1 से बढ़त

IND vs SA 3rd T20 Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मात देकर खुद से ऊपर से सीरीज हारने का खतरा टाल दिया है. सेंचुरियन में हुए इस हाई-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया को 11 रन से जीत मिली. हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने भारतीय टीम और फैंस की सांसें अटका दी थीं, जब चौके-छक्कों की बरसात करते हुए टीम को जीत की तरफ ले जाने लगे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने दोनों को आउट कर भारत को जीत तक पहुंचाया. नाबाद शतक ठोकने वाले तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने.

यानसेन-क्लासेन ने अटका दी थीं सांसें

भारत से मिले 200+ रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम के 16 ओवर में 142 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिर चुके थे. यहां से भारत की जीत आसान लग रही थी, लेकिन हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन सरप्राइज पैकेज निकले, जिन्होंने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले 18वें ओवर में क्लासेन (22 बॉल 41 रन) को आउट किया. फिर आखिरी ओवर में यानसेन (17 बॉल 54 रन) को भी चलता कर भारत की जीत सुनिश्चित की. साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 208 रन ही पहुंच सकी. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण च्रकवर्ती को दो और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.

तिलक का तूफानी शतक

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के तूफानी शतक से 219 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया था. 0 के स्कोर पर संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए. यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 50 गेंदों में 107 रन की साझेदारी की. हार्दिक पांड्या और डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह ने क्रमशः 18 और 15 रनों का योगदान दिया.

भारत ने बनाई बढ़त

तीसरा मैच जीतकर भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. अब सूर्यकुमार की कप्तानी वाली यह भारतीय टीम सीरीज किसी कीमत पर भी हार नहीं सकती. आखिरी मुकाबले में जहां एक तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर करने उतरेगी तो वहीं, भारतीय शेर सीरीज जीतने के इरादे से खेलते नजर आएंगे, यह मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 15 नवंबर को खेला जाएगा.

Trending news