IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान, अब चार की जगह खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच
Advertisement
trendingNow12173659

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान, अब चार की जगह खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की. यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. 

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान, अब चार की जगह खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की. यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी, इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह सीरीज 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रेस रिलीज में कहा,‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं.’

पर्थ में खेला जा सकता है पहला टेस्ट मैच 

BCCI सचिव जय शाह ने कहा,‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’ इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा,‘हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैचों का कर दिया गया है.’

ये भी पढ़ें - Watch: पांड्या के गले लगाने पर बरसे रोहित, मैच के बाद लगाई क्लास; देखते रह गए फैंस!

Trending news