IND vs AUS: 'दर्दनाक हालात में भी मैदान पर डटा रहा ये प्लेयर', साथी खिलाड़ी ने खोला राज
Advertisement
trendingNow11588320

IND vs AUS: 'दर्दनाक हालात में भी मैदान पर डटा रहा ये प्लेयर', साथी खिलाड़ी ने खोला राज

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च से खेला जाना है. मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. एक तरफ भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने मैदान में उतरेगा तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम तमाम परेशानियों को भूलकर मैच जीतने के इरादे से खेलेगी.

IND vs AUS: 'दर्दनाक हालात में भी मैदान पर डटा रहा ये प्लेयर', साथी खिलाड़ी ने खोला राज

Pat Cummins: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा हुआ है. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक खिलाड़ी के बारे में टीम के साथी खिलाड़ी ने गहरे राज खोले हैं. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल पीटर हैंड्सकॉम्ब ने टीम के एक साथी खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वह दिल्ली टेस्ट में दर्द में थे फिर भी मैदान पर डटे रहे. 

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने किया बड़ा खुलासा 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपने कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए हैंड्सकॉम्ब ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच के दौरान दर्द में थे लेकिन बावजूद इसके वह टीम के साथ डटे रहे और टीम को छोड़कर नहीं गए. हैंड्सकॉम्ब ने कहा जब आपके परिवार को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो आपको घर चले जाना चाहिए. क्रिकेट तो हमेशा चलता रहेगा. 

कमिंस की मां है कैंसर से पीड़ित 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां कैंसर से पीड़ित हैं. उनकी मां ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. कमिंस को इसकी जानकरी दिल्ली टेस्ट से पहले ही मिल गई थी लेकिन वाबजूद इसके वह दिल्ली टेस्ट खेले और टीम का साथ छोड़कर नहीं गए. ऐसी परिस्थितिओं में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. हैंड्सकॉम्ब ने यह भी बताया कि कमिंस सिर्फ 6 साल के थे जब उनकी मां को पहली बार कैंसर की शिकायत हुई थी. उसके बाद से ही कमिंस ने काफी संघर्ष किया है. 

टीम के खिलाड़ियों ने घर जाने को कहा 

हैंड्सकॉम्ब ने बताया कि पैट कमिंस को जब पता चला कि उनकी मां की तबीयत खराब है तब साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घर जाने के लिए कहा था लेकिन वह दिल्ली टेस्ट में खेलने उतरे. इतना ही नहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी कमिंस से घर जाने को लेकर बात की थी लेकिन वह घर नहीं गए. ऐसे समय में उन्हें परिवार के साथ रहना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि चौथे टेस्ट को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news