पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद अब पाकिस्तान पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम आज भारत की हार की दुआ कर रही होगी.
Trending Photos
India vs Bangladesh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत आज से अपने सफर की शुरुआत करेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. भारत टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्टेज का हर मैच जीतना अहम है.
पाकिस्तान पर मंडरा रहा खतरा
पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद अब पाकिस्तान पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम आज भारत की हार की दुआ कर रही होगी. भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगेगा.
भारत की हार की दुआ कर रहा पाकिस्तान
ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें मौजूद हैं. ग्रुप-A से टॉप की 2 टीमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला ही मैच 60 रन से हार चुकी है. अब पाकिस्तान की टीम के नजरिए से सोचा जाए तो भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच हारना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार से पाकिस्तान को काफी राहत मिलेगी.
पाकिस्तान के लिए कब रास्ता आसान हो जाएगा?
बांग्लादेश की टीम अगर भारत को हरा देती है तो पाकिस्तान के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 23 फरवरी का मैच हर हाल में जीतना होगा. पाकिस्तान अगर इस मैच में जीत जाता है तो भारत दो मैचों में हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा. पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी हार जाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
पाकिस्तान की जमानत कब जब्त हो जाएगी?
वहीं, भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान की जमानत जब्त हो जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए 23 फरवरी का मैच 'करो या मरो' का हो जाएगा. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा. भारत के खिलाफ मैच हारते ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. ग्रुप-A में न्यूजीलैंड की टीम 2 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है. वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.200 है.