ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज, रोहित शर्मा बनेंगे जायंट किलर टीम के काल!
Advertisement
trendingNow12653326

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज, रोहित शर्मा बनेंगे जायंट किलर टीम के काल!

ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश एक जायंट किलर टीम है, लेकिन उसके पास भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद जैसे हथियार हैं. भारत के पास भी कप्तान रोहित शर्मा जैसा शातिर कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज मौजूद है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज, रोहित शर्मा बनेंगे जायंट किलर टीम के काल!

India vs Bangladesh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत आज से अपने सफर की शुरुआत करेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. भारत टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्टेज का हर मैच जीतना अहम है. टीम इंडिया ने अच्छी लय हासिल की है और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की वनडे सीरीज जीत दर्ज की है.

भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज

बांग्लादेश एक जायंट किलर टीम है, लेकिन उसके पास भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद जैसे हथियार हैं. भारत के पास भी कप्तान रोहित शर्मा जैसा शातिर कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज मौजूद है. रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा जायंट किलर टीम बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े काल बन सकते हैं. दुबई की पिच में दुनिया भर के फैंस को बड़ी दिलचस्पी होगी.

दुबई की पिच

दुबई स्टेडियम में पिछले साल के महिला टी20 वर्ल्ड कप से लेकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप और आईएलटी20 तक कई क्रिकेट मैच आयोजित किए गए हैं, जिसका मतलब है कि पिचें धीमी हो सकती हैं. लेकिन अगर यूएई से मिली ग्राउंड रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो दुबई में दो नई पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती हैं, और फिर बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद कर सकती हैं.

रोहित फॉर्म में लौटे

कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी20 और वनडे सीरीज में क्रमश: 4-1 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक जड़कर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. चैंपियंस ट्रॉफी में हालांकि भारत के सामने चुनौती घरेलू सीरीज से काफी अलग है.

केएल राहुल कहां बैटिंग करेंगे

भारत को चयन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा. क्या लोकेश राहुल अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर अक्षर पटेल उनसे ऊपर आएंगे और वह छठे नंबर पर उतरेंगे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन अंतिम वनडे में वह पांचवें नंबर पर उतरे. पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन मैच की स्थिति के अनुसार ही कोई फैसला करेगा.

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में कड़ी टक्कर

गेंदबाजी में सही संतुलन हासिल करना बड़ी चुनौती है. मोहम्मद शमी का साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से एक को चुना जाएगा. मोहम्मद शमी को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. हर्षित राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सपाट पिचों पर भी अपनी गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं.

भारत के तीन स्पिनरों को खिलाने की संभावना

लेकिन अर्शदीप बाएं हाथ के कोण और अपनी गेंदबाजी में मौजूद विविधता के कारण नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करने की दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके अलावा भारत के तीन स्पिनरों को खिलाने की संभावना है जबकि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे. लेकिन यहां भी भारत को इस बात पर विचार करना होगा कि रविंद्र जडेजा और अक्षर के बाद प्लेइंग इलेवन में तीसरा स्पिनर कौन होगा.

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में किसको मिलेगा मौका

भारत को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच से किसी एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना होगा. अगर हालिया फॉर्म को पैमाना माना जाए तो ‘रहस्यमयी स्पिनर’ चक्रवर्ती को मौका मिलना चाहिए, लेकिन कुलदीप ने मंगलवार को यहां नेट पर कुछ प्रतिष्ठित बल्लेबाजों को चकमा देकर अपनी क्षमता दिखाई.

बांग्लादेश भी उथल-पुथल से गुजर रहा

भारत इस बात से सांत्वना ले सकता है कि बांग्लादेश भी उथल-पुथल से गुजर रहा है और शाकिब अल हसन जैसे स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से कमजोर हो गया है. हालांकि भारत कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगा, क्योंकि बांग्लादेश ने अतीत में वैश्विक प्रतियोगिताओं में उसे परेशान कर चुका है.

Trending news