Champions Trophy History: ये वो दौर था जब 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था. 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2009: मिनी वर्ल्ड कप यानि कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की कहानियों की अगली कड़ी में अब बात करते हैं 2009 के टूर्नामेंट की. इस बार मेजबानी अचानक दक्षिण अफ्रीका को मिल गई थी. यह 22 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच वांडरर्स स्टेडियम और सेंचुरियन पार्क में खेला गया. पहले पाकिस्तान में होने वाला यह टूर्नामेंट सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था. फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और ऐतिहासिक जीत
ये वो दौर था जब 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था. 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. 2009 के इस टूर्नामेंट में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अपराजित रहते हुए ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
फाइनल में न्यूजीलैंड की कमजोर बल्लेबाजी
इस बार के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी शुरुआत खराब रही और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम बिना खाता खोले आउट हो गए. मार्टिन गुप्टिल (40) और आरोन रेडमंड (26) ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 200/9 का स्कोर ही बना पाई.
शेन वॉटसन का शानदार शतक
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत खराब रही और टीम पेन व कप्तान रिकी पोंटिंग जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद शेन वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 129 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 45.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया.
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपराजित रही. सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड की कमजोर बल्लेबाजी उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनी.
टीम इंडिया.. पाकिस्तान से हार मिली थी
इस बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 302 रन बना पाए. टीम इंडिया इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई. फिर बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द हो गया. भारत ने अगले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. लेकिन प्वाइंट टेबल में कम अंक की वजह से इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.