कभी छावा तो कभी गुलाब जामुन... दुबई में चल रही गौतम गंभीर की मौज, तिलमिला उठे फैंस
Advertisement
trendingNow12652586

कभी छावा तो कभी गुलाब जामुन... दुबई में चल रही गौतम गंभीर की मौज, तिलमिला उठे फैंस

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए नेट्स में खूब पसीना बहाया और वाहवाही लूटी. लेकिन गौतम गंभीर दुबई में फैंस को मौज काटते दिख गए. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

 

Gautam Gambhir

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए नेट्स में खूब पसीना बहाया और वाहवाही लूटी. चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह टूर्नामेंट अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. लेकिन गंभीर इसे लेकर टेंशन फ्री नजर आए. दुबई में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई जिसमें गंभीर मौज काटते दिख रहे हैं. लेकिन इस मौज से फैंस तिलमिला उठे हैं. उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

गंभीर ने देखी 'छावा'

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना हो गई थी. गंभीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'जिंदगी छोटी है इसे मीठा बनाएं.' इस फोटो में गंभीर गुलाब जामुन खाते नजर आ रहे हैं. वहीं, 18 फरवरी को गंभीर का एक्स का पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लिखा, 'छत्रपति संभाजी महाराज, मातृभूमिक के प्रति समर्पण', जो हाल में रिलीज हुई 'छावा' फिल्म से जुड़ा है. जिसके बाद फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आए. गंभीर ने ये पोस्ट कर मानों 'पैर पर कुल्हाड़ी' मारने का काम किया है.

ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े गंभीर

'छावा' और गुलाब जामुन के चक्कर में गंभीर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ चुके हैं. कई फैंस उनपर बीजीटी की हार का भी ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने गंभीर को लेकर लिखा, 'भाई चैंपियंस ट्रॉफी मत हरवा देना.' एक यूजर ने लिखा, 'कोचिंग करलो भाई क्या मूवी देख रहे हो.'

ये भी पढ़ें... IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम से छिना ताज, अब टीम इंडिया के 'प्रिंस' की बादशाहत, बना नंबर-1

20 फरवरी को मैच

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगा. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का भी सामना करना है. सभी फैंस को 23 फरवरी का इंतजार है जब दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. 

Trending news