ICC KnockOut 1998: पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे 'विल्स इंटरनेशनल कप' के नाम से जाना जाता था. इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी भी कहा गया. इस ट्रर्नामेंट को कराने में तत्कालीन आईसीसी प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया का तगड़ा प्रयास था.
Trending Photos
Champions Trophy 1998: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार मिला है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा. इस बार कुल 8 टीमें ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी. इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के करीब आते ही इसकी पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं. क्या आपको पता है कि पहली बार जब यह टूर्नामेंट खेला गया था तब इसका नाम कुछ और था. यह भी जानेंगे कि आखिर क्यों भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था.
पहली बार खेला गया था नॉकआउट टूर्नामेंट
असल में 1998 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे 'विल्स इंटरनेशनल कप' के नाम से जाना जाता था. इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी भी कहा गया. इस ट्रर्नामेंट को कराने में तत्कालीन आईसीसी प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया का तगड़ा प्रयास था. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित हुआ था और इसका प्रारूप नॉकआउट था. यानी एक हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी. खास बात यह थी कि यह पहली बार था जब विश्व कप के अलावा सभी टेस्ट खेलने वाली टीमें किसी एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं.
लेकिन भारत का सफर जल्दी हुआ खत्म
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी थी. सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर और अजहरुद्दीन जैसे बड़े नाम टीम का हिस्सा थे. लेकिन भारत को क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी. कंगारू टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया. यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक निराशाजनक लम्हा रहा क्योंकि इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया उम्मीदें थीं.
दक्षिण अफ्रीका ने जीती थी ट्रॉफी
इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं. वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इस खिताब को अपने नाम कर लिया. यह दक्षिण अफ्रीका का पहला बड़ा आईसीसी खिताब था.
इस बार टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में..
अब चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर क्रिकेट जगत में रोमांच लाने वाली है. भारत इस बार मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेगा और फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करे. पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है लेकिन भारतीय टीम का पूरा ध्यान अपने खेल पर होगा. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी. फैंस को लग रहा है कि भारत एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाएगा.