इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो हो गया, लेकिन खिलाड़ी को टीम में देखकर फैंस सेलेक्टर्स पर बरस पड़े. आखिरी बार 2023 में इस स्टार ने कोई इंटरनेशनल मैच खेला था.
Trending Photos
India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम यह सीरीज खेलेगी. उनका डिप्टी अक्षर पटेल को बनाया गया है. टीम में कई युवा स्टार्स को मौका मिला, साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया. इन्हीं में से एक को लेकर फैंस का सेलेक्टर्स पर गुस्सा फूटा. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.
इस प्लेयर को नहीं मिली जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज टीम में ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह टीम में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर्स चुने गए हैं. ईशान किशन को फिर एक बार इग्नोर किया गया. ईशान किशन को टीम में न देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. फैंस का कहना है कि ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.
सेलेक्टर्स पर आगबबूला फैंस
2023 से नहीं मिला मौका
ईशान किशन भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेले थे. किशन ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक बनाए और तब से एक भी मैच नहीं खेला है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने कथित तौर पर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया।
टीम में वापसी के लिए कर रहे मेहनत
हालांकि, बिहार में जन्मे इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की है. किशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 134 (78) रनों की शानदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने 28.3 ओवर में 254 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 6 पारियों में 32.20 की औसत और 167.70 के स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 161 रन बनाए। अपने करियर में अब तक खेले गए 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किशन ने 25.67 की औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से छह अर्धशतकों के साथ 796 रन बनाए हैं.