गजब टोपीबाज आदमी है...1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान
Advertisement
trendingNow12642312

गजब टोपीबाज आदमी है...1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान

Dasun Shanaka Controversy: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. यहां तक कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा एक जांच का सामना भी करना पड़ेगा. शनाका एक ही दिन में दो देशों में दो मैच खेलते हुए पाए गए हैं.

गजब टोपीबाज आदमी है...1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान

Dasun Shanaka Controversy: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. यहां तक कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा एक जांच का सामना भी करना पड़ेगा. शनाका एक ही दिन में दो देशों में दो मैच खेलते हुए पाए गए हैं. उन्होंने कन्कशन का बहाना बनाकर पहला मैच छोड़ा और फ्लाइट से दूसरे देश में चले गए. वहां उन्होंने दूसरा मैच खेला. इसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं.

बीच में छोड़ा डोमेस्टिक मैच

यह सामने आया है कि शनाका ने संयुक्त अरब अमीरात में इंटरनेशनल लीग टी20 टीम दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए प्रथम श्रेणी मैच को अधूरा छोड़ दिया था. एसएलसी सीईओ एशले डी सिल्वा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि शनाका का क्लब सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब भी अपनी जांच कर रहा है. दरअसल, मैच रेफरी को यह विश्वास दिलाया गया था कि शनाका को खेल के दौरान चोट लगी है. उसके बाद वह टीम से अलग हो गए थे.

ये भी पढ़ें: 7200 रन, 21 शतक और 39 फिफ्टी...भारत के लिए नहीं खेल पाया ये बदनसीब क्रिकेटर, अब ले लिया संन्यास

शतक लगाया और फ्लाइट पकड़ ली

शनाका ने श्रीलंका के डोमेस्टिक मैच में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के लिए मैच के दूसरे और तीसरे दिन 87 गेंदों पर 123 रन बनाए. वह तीसरे दिन मैच समाप्त होने से पहले चले गए. वह फ्लाइट से यूएई चले गए. जब मूर स्पोर्ट्स क्लब बल्लेबाजी कर रहा था तब वह गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए थे, लेकिन उसी दिन कुछ घंटों बाद उन्होंने दुबई कैपिटल्स के लिए केवल 12 गेंदों में 34 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: ICC Awards: पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले को बड़ा इनाम, मामूली अंतर से चूके वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका की टीम से बाहर हैं शनाका

शनाका ने आखिरी बार 2024 में श्रीलंका के लिए खेला था. उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. दुबई कैपिटल्स की टीम चैंपियन बनी है. एसएससी मैच छोड़ने के बाद शनाका ने इंटरनेशनल टी20 लीग में तीन मैच खेले. वह अपनी कप्तानी श्रीलंका को एशिया कप जीता चुके हैं. शनाका ने श्रीलंका के लिए छह टेस्ट मैच, 71 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं.

Trending news