25 साल से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती ये खतरनाक टीम, भारत इस टूर्नामेंट में कभी नहीं हरा पाया
Advertisement
trendingNow12648950

25 साल से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती ये खतरनाक टीम, भारत इस टूर्नामेंट में कभी नहीं हरा पाया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ऐसी टीम भी खेलती नजर आएगी, जो ICC इवेंट्स में खतरनाक मानी जाती है. यह टीम पिछले 25 साल से इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हुई है. बड़ी बात यह भी है कि इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत कभी शिकस्त नहीं दे सका है.

25 साल से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती ये खतरनाक टीम, भारत इस टूर्नामेंट में कभी नहीं हरा पाया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना तय है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकबले दुबई में खेलती नजर आएगी. इस टूर्नामेंट का एक ऐसी टीम भी हिस्सा है, जो ICC इवेंट्स में खतरनाक साबित होती है. यह टीम पिछले 25 साल से इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हुई है. बड़ी बात यह भी है कि इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत कभी शिकस्त नहीं दे सका है. आइए जानते हैं...

इस टीम को 25 साल से खिताब का इंतजार

दरअसल, हम यहां जिस टीम की बात कर रहे हैं वो नाम न्यूजीलैंड है. मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करके अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगी. भारत, बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में शामिल न्यूजीलैंड की टीम 2000 के बाद अपना दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड की नजरें साल 2000 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टिकी हैं. 

भारत कभी नहीं हरा पाया

भारतीय टीम न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी शिकस्त नहीं दे सका है. दरअसल, दोनों का इस टूर्नामेंट में एक ही बार आमना-सामना हुआ है, लेकिन यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था. 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (जिसे अब चैंपियंस ट्रॉफी कहते हैं) के फाइनल में इन दोनों की भिड़ंत हुई थी. 15 अक्टूबर 2000 को नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला गया यह मुकाबला आईसीसी इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में से एक रहा, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करते हुए भारत का ट्रॉफी उठाने का सपना तोड़ा. भारत आगामी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से अपने तीसरे और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में 3 मार्च को भिड़ेगा.

भारत का तोड़ा था सपना

सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2000 में हुए टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका को रौंदते हुए फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था. भारत की नजर 1983 वर्ल्ड कप के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मैच में भारत का यह सपना तोड़ते हुए अपनी पहली ICC ट्रॉफी उठाई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम 

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

Trending news