Video: कातिलाना फॉर्म में भारत का ये खूंखार गेंदबाज, इंग्लैंड सीरीज से पहले मचा रहा तबाही
Advertisement
trendingNow12596776

Video: कातिलाना फॉर्म में भारत का ये खूंखार गेंदबाज, इंग्लैंड सीरीज से पहले मचा रहा तबाही

अर्शदीप सिंह भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर धमाका कर रहा है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है, उससे एक दिन पहले ही अर्शदीप सिंह ने अपना तूफानी प्रदर्शन किया है.

Video: कातिलाना फॉर्म में भारत का ये खूंखार गेंदबाज, इंग्लैंड सीरीज से पहले मचा रहा तबाही

अर्शदीप सिंह भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर धमाका कर रहा है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है, उससे एक दिन पहले ही अर्शदीप सिंह ने अपना तूफानी प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र और पंजाब के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कातिलाना फॉर्म में भारत का ये खूंखार गेंदबाज

पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार स्पेल फेंका. महाराष्ट्र के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह के सामने बेबस नजर आ रहे थे. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 9 ओवर फेंके और 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अपने ओपनिंग स्पेल में तो अर्शदीप सिंह ने कहर मचाकर रख दिया था. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए, जिसमें महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एक शानदार विकेट भी शामिल है.

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड सीरीज से पहले मचाई तबाही

पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ही ओवर में दो बार बीट किया, लेकिन एक विनाशकारी आउटस्विंगर ने बल्लेबाज को पूरी तरह से चकमा देकर स्टंप उड़ा दिया. अर्शदीप सिंह ने 5 रन के निजी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड कर दिया. एक ओवर बाद अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर दिया. दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने महाराष्ट्र के बल्लेबाज सिद्धेश वीर को परेशान करते हुए उन्हें आउट कर दिया, क्योंकि वह गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेट के पीछे चली गई जहां कीपर ने कैच पकड़ लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन पक्का

अर्शदीप सिंह को हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना जा सकता है. अर्शदीप सिंह अगर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो वह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. अर्शदीप सिंह लगातार 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं.

अर्शदीप सिंह के शानदार रिकॉर्ड्स

अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 8 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 12 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे.

Trending news