Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुनियाभर में 'किंग' नाम से जाना जाता है. लेकिन जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपनी प्रचंड फॉर्म में आए तो कोहली से उनकी तुलना की गई. इतना ही नहीं पाकिस्तान में उन्हें भी 'किंग' बुलाना शुरू कर दिया गया. लेकिन अब बाबर आजम ने इससे सीधे मना कर दिया है.
Trending Photos
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुनियाभर में 'किंग' नाम से जाना जाता है. लेकिन जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपनी प्रचंड फॉर्म में आए तो कोहली से उनकी तुलना की गई. इतना ही नहीं पाकिस्तान में उन्हें भी 'किंग' बुलाना शुरू कर दिया गया. लेकिन अब बाबर आजम ने अपनी भड़ास प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाल दी है. उन्होंने अपने इस निकनेम से पल्ला झाड़ लिया है.
क्या बोले बाबर आजम?
बाबर आजम इन दिनों अपने फ्लॉप शो से तंग हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाक टीम ने ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट काट लिया है. लेकिन बाबर फ्लॉप नजर आए. उन्होंने मीडिया से कहा, 'पहली बात ये कि मुझे किंग-शिंग बोलना जरा कम करें मैं कोई किंग नहीं हूं. जब छोड़ेंगे तब इस बात पर चर्चा की जाएगी. देखें मेरे लिए यह एक नया रोल है.'
ट्रोलर्स ने उड़ाई खिल्ली
बाबर आजम पिछले कई महीनों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का शिकर भी होना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 10 जबकि अफ्रीका के खिलाफ 23 रन पर आउट हो गए. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मुकाबला बाकी है. देखना दिलचस्प होगा कि बाबर इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें... CT 2025: न अनुष्का.. न रितिका, चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेटर्स की फैमिली का रोमांच किरकिरा, आया बड़ा अपडेट
19 फरवरी को अगला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम अपने अभियान का आगाज 19 फरवरी से करेगी. पहला मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. हालांकि, मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाक टीम ने 356 रन का टारगेट चेज कर शानदार जीत दर्ज की .