बाबर आजम ने वो किया, जो विराट कोहली नहीं कर पाए, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12646258

बाबर आजम ने वो किया, जो विराट कोहली नहीं कर पाए, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से रचा इतिहास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में वो कमाल कर दिखाया, जो भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं कर सके.

बाबर आजम ने वो किया, जो विराट कोहली नहीं कर पाए, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से रचा इतिहास

Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में बाबर आजम ने इतिहास रच दिया. कराची के नेशनल स्टेडियम में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली, जो भारतीय स्टार विराट कोहली भी नहीं कर पाए. हालांकि, बाबर आजम इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. उनके यह रन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए काफी थे.

बाबर ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम को वनडे फॉर्मेट में 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे. उन्होंने इस फॉर्मेट की अपनी 123वीं पारी और 126वें मैच में 6000 रन पूरे किए, जिससे वह विराट कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए. साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने इतनी ही पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब हाशिम अमला और बाबर आजम संयुक्त रूप से वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. 

विराट कोहली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए वनडे मैच में 136वीं पारी में 6000 रन पूरे किए थे. न्यूजीलैंड के स्टार केन विलियमसन (139) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (139) सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. बाबर ने मई 2023 में सिर्फ 97 मैचों में 5000 वनडे रन पूरे कर लिए थे, जिससे वह यह उपलब्धि नाम करने वाले इतिहास के सबसे तेज खिलाड़ी बने. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बाबर लगातार बड़ी पारियां खेलने से चूके हैं. वनडे में अपनी पिछली 7 पारियों में बाबर सिर्फ दो बार पचास से अधिक रन बना पाए हैं. 

सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. हाशिम अमला - 123 पारी
2. बाबर आजम - 123 पारी
3. विराट कोहली - 136 पारी
4. केन विलियमसन - 139 पारी
5. डेविड वार्नर - 139 पारी

बाबर मौजूदा वनडे ट्राई सीरीज में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं, जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के लिए वार्म-अप की तरह है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ट्राई सीरीज के पहले वनडे में बाबर 10 रन पर आउट हो गए थे. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भी कुछ खास नहीं कर पाए. फाइनल में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बाबर फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्हें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन इसका भरपूर फायदा नहीं उठा सके.

Trending news