भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल की नजरों में तब विलेन बन गए, जब उन्होंने एक लड्डू कैच छोड़ दिया, जिससे स्टार ऑलराउंडर का चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े ICC टूर्नमेंट में हैट्रिक लेने का सपना चूर-चूर हो गया.
Trending Photos
IND vs BAN Champions Trophy 2025: एक गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम उपलब्धि हासिल कर ले, लेकिन हैट्रिक लेने का सुकून ही अलग होता है. दुनिया में गिने चुने बॉलर्स हैट्रिक लेने का करिश्मा कर पाए हैं. खासकर किसी ICC इवेंट में. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मौजूदा ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक पूरी ही कर ली थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने काम खराब कर दिया. रोहित के एक ब्लंडर के चलते अक्षर का हैट्रिक का सपना अधूरा रह गया.
रोहित ने छोड़ा लड्डू कैच
भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला हुआ. पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 9वां ओवर अक्षर पटेल को दिया. दूसरी गेंद पर तंजीद हसन और तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को आउट कर अक्षर पटेल ने हैट्रिक का मौका बनाया. दोनों ही बल्लेबाज विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए. अक्षर ने हैट्रिक पूरी करने के लिए एक शानदार गेंद फेंकी, जो क्रीज पर आए जाकेर अली को कतई समझ नहीं आई. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में गई, जहां खड़े रोहित शर्मा के हाथों से आसान सा कैच फिसल गया और इसके साथ ही अक्षर का हैट्रिक का सपना भी अधूरा रह गया.
— (@Viratism18_) February 20, 2025
गुस्से में जमीन पीटने लगे, फिर मांगी माफी
हाथ से लॉलीपॉप कैच फिसलने के बाद रोहित शर्मा खुद से इतने नाराज थे कि वह जमीन को पीटते नजर आए. रोहित को मालूम था कि अगर यह कैच लपक लेते तो अक्षर पटेल के नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ जाती. भला अब क्या ही हो सकता है कैच तो छूट गया. हालांकि, रोहित को अक्षर पटेल से हाथ जोड़कर मांफी मांगते हुए भी देखा गया. अक्षर पटेल भी हंसते हुए अगली गेंद करने के लिए चले गए. इन सबके इतर अक्षर पटेल को हैट्रिक पूरी न होने और रोहित शर्मा को कैच छोड़ने का मलाल जिंदगीभर रहेगा.
— PatrickBateman (@SERIALDEBUGGER) February 20, 2025
— (@rushiii_12) February 20, 2025
— (@rushiii_12) February 20, 2025
रोहित को हमेशा रहेगा अफसोस
रोहित को ताउम्र इस बात का अफसोस रहेगा कि उनके एक कैच छोड़ने के चलते अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. रोहित को अक्सर स्लिप में बेहतरीन कैच लेते हुए देखा गया है. उन्होंने कई बार एक हाथ से भी हैरतअंगेज कैच लपके हैं, लेकिन इस आसान कैच को छोड़ते ही वह अक्षर पटेल के उन तमाम फैंस की आंखों में खटक गए, जो अपने हीरो की हैट्रिक देखने के लिए उस्तुक थे.