T20 World Cup का फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 8.27 करोड़ रुपये) की राशि प्राइज मनी के तौर पर मिली है. वहीं Women T20 World Cup की खास बात ये है कि अभी तक 8 बार महिलाओं का T20 World Cup हुआ है. इसमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है.
Trending Photos
World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से Women T20 World Cup पर कब्जा कर लिया है. 26 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से मात दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने फिर से टी20 विश्व कप अपने नाम कर दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने पर अच्छी प्राइज मनी भी मिली है.
ऑस्ट्रेलिया बनी विजेता
Women T20 World Cup का फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 8.27 करोड़ रुपये) की राशि प्राइज मनी के तौर पर मिली है. वहीं Women T20 World Cup की खास बात ये है कि अभी तक 8 बार महिलाओं का T20 World Cup हुआ है. इसमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है.
महिला टी20 विश्व कप
साल 2009 में इंग्लैंड ने पहला महिला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था. इसके बाद 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा. इसके बाद 2016 में वेस्ट इंडीज ने महिला टी20 विश्व कप अपने नाम किया. वहीं इसके बाद 2018, 2020 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से जीत की हैट्रिक लगाई.
प्राइज मनी
वहीं इस बार के वर्ल्ड कप में उप विजेता साउथ अफ्रीका को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 4.14 करोड़ रुपये) मिले. इस बार विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. इन दोनों टीमों को 2.10 लाख डॉलर (करीब 1.74 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के तौर पर मिले.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
2.10 लाख डॉलर के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 52500 डॉलर ग्रुप स्टेज में तीनों मैचों को जीतने पर हासिल हुए हैं. इसका मतलब हुआ कि भारतीय टीम को इस विश्व कप में करीब 262500 डॉलर यानी करीब 2.17 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले. इसके अलावा फाइनल में नहीं पहुंचने वाली टीमों को आईसीसी की ओर से 30-30 हजार डॉलर प्राइज के तौर पर दिए गए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं