Saif Ali Khan: पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग.. सैफ पर हमले के मामले में कांग्रेस का बड़ा सवाल
Advertisement
trendingNow12614269

Saif Ali Khan: पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग.. सैफ पर हमले के मामले में कांग्रेस का बड़ा सवाल

Saif ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मामले में मुंबई पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है.

Saif Ali Khan: पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग.. सैफ पर हमले के मामले में कांग्रेस का बड़ा सवाल

Saif ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मामले में मुंबई पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है. पुलिस कार्रवाई पर हाल ही में एक अखबार ने सवाल उठाया था कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है और जो व्यक्ति अभिनेता के अपार्टमेंट में सीसीटीवी फुटेज में दिखा था.. दोनों अलग-अलग हैं. 

क्या बोले नाना पटोले

नाना पटोले ने कहा कि हाल ही में एक अखबार ने दावा किया कि सैफ अली खान के पर हमले के मामले में जिस व्यक्ति की फोटो (अपार्टमेंट की) सीढ़ियों पर दिखाई गई और जिस व्यक्ति को पकड़ा गया, दोनों में फर्क है. इसकी जांच भी की गई, उसी आधार यह रिपोर्ट दी गई. हमने भी दोनों अपराधियों की फोटो को गौर से देखा तो पाया कि दोनों में अंतर है.

नाना पटोले ने मुंबई पुलिस को घेरा

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को तुरंत इस बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह स्पष्टीकरण मुंबई पुलिस को इसलिए देना चाहिए कि मुंबई के एक सबसे प्रसिद्ध इलाके में देश के सबसे मशहूर अभिनेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो कौन सुरक्षित होगा. बॉलीवुड मुंबई और भारत की शान है. अगर इस तरह के हमले होते रहे तो बॉलीवुड को मुंबई छोड़ते ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसका नुकसान मुंबई को होगा. महाराष्ट्र में गांव का सरपंच भी सुरक्षित नहीं है, आम पब्लिक भी सुरक्षित नहीं है. यही बात सामने आ रही है. बीड में क्या हुआ हम सबने देखा. उसके बाद मुंबई में सैफ अली खान के साथ क्या हुआ. मुंबई में ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए सही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करनी चाहिए. किसी भी इंसान को नहीं पकड़ लेना चाहिए.

भाजपा नेता नितेश राणे का चौंकाने वाला बयान

भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा सैफ अली खान की सेहत पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा, "आपने जिनका जिक्र किया है, वह धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जो संविधान का अपमान है. एक अभिनेता अपने धर्म से नहीं, अपने अभिनय से पहचाना जाता है. अभिनेता को धर्म से ऊपर माना जाता है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है और अब तक साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है. इस जांच में अब तक देरी क्यों हो रही है? अगर पुलिस ने गलत आरोपी को पकड़ा है तो कोर्ट में वह आरोपी छूट सकता है."

क्या सच में सैफ पर हमला हुआ था?

याद दिला दें कि शिवसेना नेता संजय निरुपम के बाद अब भाजपा नेता नितेश राणे ने भी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सेहत को लेकर अजीब सवाल उठाए हैं. नितेश राणे ने उनके पांच दिन में अस्पताल से घर लौटने पर हैरानी जताते हुए कहा था कि क्या सच में उन पर हमला हुआ था, या फिर यह सिर्फ एक एक्टिंग का हिस्सा था?

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news