GG vs RCB WPL: 8 छक्के और 79 रन, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे गेंदबाज पस्त, 200+ की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
Advertisement
trendingNow12646692

GG vs RCB WPL: 8 छक्के और 79 रन, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे गेंदबाज पस्त, 200+ की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तान ने शानदार बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक से अपनी अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे.

GG vs RCB WPL: 8 छक्के और 79 रन, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे गेंदबाज पस्त, 200+ की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Ashleigh Gardner: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. सीजन के इस पहले ही मुकाबले में रोमांच चरम पर नजर आया. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम ने अपने कप्तान एशले गार्डनर और ओपनर बेथ मूनी की शानदार फिफ्टी की मदद से स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. एशले गार्डनर बैटिंग करते हुए अलग ही अंदाज में नजर आईं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों को बखिया उधेड़ते हुए छक्कों का अंबार लगा दिया, जिससे टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया.

कप्तान की तूफानी पारी

गुजरात की टीम एशले गार्डनर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी पारी खेली. खास बात यह रही कि RCB के किसी भी गेंदबाज को उनका विकेट हाथ नहीं लगा. जी हां, गार्डनर 79 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनकी इस पारी में 8 छक्के और तीन चौके शामिल रहे. उन्होंने गेंदबाजों की 213.51 की स्ट्राइक रेट से धुनाई की. कप्तान के अलावा ओपनर बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे.

गुजरात ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

कप्तान एशले गार्डनर और अनुभवी बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन बनाये. इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए, लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला.

गार्डनर ने डटकर किया सामना

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े. मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया, जिनका कैच मंधाना ने लपका. गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (13 गेंद में 25 रन) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े. डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. महिलाओं की एशेज सीरीज से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाये. डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया, लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी. रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिये.

Trending news