Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रही है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से बीसीसीआई को आईना दिखा दिया है. उन्होंने शानदार सेंचुरी ठोक मैच में जान डाली.
Trending Photos
Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रही है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से बीसीसीआई को आईना दिखा दिया है. उन्होंने शानदार सेंचुरी ठोक मैच में जान डाली. पिछले कई महीनों से रहाणे घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते नजर आए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया था, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब रहाणे के प्रदर्शन ने एक बार फिर सेलेक्टर्स के लिए गुत्थी उलझा दी है.
एक के बाद एक शानदार पारी
अजिंक्य रहाणे मुंबई के कप्तान हैं. रणजी ट्रॉफी के सीजन में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ ही रहाणे फ्लॉप नजर आए जहां मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब उन्होंने बल्ले से एक बार फिर हल्ला बोलना शुरू कर दिया है. पिछले मैच में मेघालय के खिलाफ रहाणे ने 96 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन बदकिस्मती से शतक से चूक गए थे. लेकिन हरियाणा के खिलाफ टीम इंडिया के इस दिग्गज ने शतक ठोक भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
रणजी में शतक पर शतक
रणजी में रहाणे एक के बाद एक शतकों में डील करते नजर आए. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे ने अपनी प्रचंड फॉर्म से सभी को हिलाकर रख दिया. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 8 पारियों में 469 रन ठोक डाले. इस दौरान रहाणे दो बार 98 और 95 के स्कोर पर आउट हुए जबकि एक 84 रन की पारी भी शामिल है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: जिसका डर था वही हुआ... सुनील गावस्कर ने पहले ही दे दी थी चेतावनी, केएल राहुल ने कर दी गलती
मुंबई ने ली बढ़त
क्वार्टर फाइनल में रहाणे के शतक से मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में आ चुकी है. पहली पारी में मुंबई महज 14 रन से आगे थी जबकि दूसरी पारी में इस टीम ने 300+ रन की बढ़त बना ली है. मुंबई की तरफ से टीम इंडिया के स्टार शिवम दुबे से भी अच्छी पारी देखने को मिली. टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 70 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया.