Earth Photo Of Day And Night: ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्होंने रात से दिन होते और दिन से रात होते देखा होगा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने शनिवार को एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है जो अब वायरल हो चुकी है.
Trending Photos
Earth Photo Of Day And Night: जब हम सो रहे होते हैं तो दुनिया के किसी कोने में कहीं दिन की शुरुआत हो रही होती है. ये तो सब जानते हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में दिन और रात का अलग समय होता है. लेकिन ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्होंने रात से दिन होते और दिन से रात होते देखा होगा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने शनिवार को एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है जो अब वायरल हो चुकी है.
इस तस्वीरे में धरती को दिन और रात में बंटा हुआ देख सकते हैं. सैटेलाइट से ली गई यह तस्वीर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीर, आकाश में आकाशीय भूमध्य रेखा में सूर्य को पार करते हुए और उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु लाते हुए दिखा रही है. अंतरिक्ष एजेंसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "सर्दियां आ रही हैं. आज दिन और रात आधे में बंटे हुए हैं, क्योंकि सूर्य आकाश में आकाशीय भूमध्य रेखा को पार कर गया, जो उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु विषुव का प्रतीक है."
Winter is coming
Day and night are split in half today, as the Sun crossed the celestial equator in the sky at 07:50 BST/08:50 CEST marking the autumn equinox in the Northern Hemisphere.
This #Meteosat image was taken at 09:00 BST/10:00 CEST this morning pic.twitter.com/t7oUI36ai4
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. Space.com के अनुसार, उत्तरी गोलार्ध में खगोलीय रूप से शरद ऋतु की शुरुआत हुई और दक्षिणी गोलार्ध में वसंत की शुरुआत हुई. सूरज वर्तमान में दक्षिण की ओर पलायन कर रहा है, पिछले छह महीने उसने हमारे ग्रह के उत्तरी आधे हिस्से पर सीधे चमकते हुए बिताए हैं. इसलिए, शरद ऋतु की आधिकारिक शुरुआत के समय, सूर्य लक्षद्वीप सागर में सीधे ऊपर की ओर दिखाई देगा.
वर्ष के अधिकांश समय पृथ्वी की धुरी या तो सूर्य की ओर या उससे दूर झुकी रहती है. इससे पता चलता है कि ग्रह के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से को सूर्य से अलग-अलग मात्रा में गर्मी और प्रकाश प्राप्त होता है. पृथ्वी की धुरी और कक्षा विषुव पर संरेखित होती हैं, जिससे सूर्य का प्रकाश दोनों गोलार्धों में समान रूप से वितरित होता है.