Blue Ghost Mission: चंद्रमा की यात्रा पर भेजा गया ब्लू घोस्ट लूनार लैंडर जल्द ही ट्रांस लूनार इंजेक्शन के टेक्नीक से चांद की सतह पर जाने वाला है. इससे पहले लैंडर ने अपनी यात्रा के दौरान पृथ्वी की खूबसूरत तस्वीर कैप्चर की थी.
Trending Photos
Blue Ghost Mission: NASA और प्राइवेट स्पेस कंपनी फायरफ्लाई की ओर से ब्लू घोस्ट लूनार लैंडर को चंद्रमा की यात्रा पर भेजा गया था. इस स्पेस्क्राफ्ट ने पृथ्वी की कक्षा से बड़ा चंद्रग्रहण देखा था. वहीं इसने पृथ्वी की कुछ शानदार तस्वीरें भी लीं. अब यह जल्द ही पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलकर चंद्रमा की तरफ जाने वाला है. इस प्रक्रिया में यान को सबसे पहले पृथ्वी के निम्न कक्षा में पहुंचाया जाता है और फिर इसे रॉकेट इंजन के इस्तेमाल से चंद्रमा की सतह तक पहुंचाया जाता है.
ट्रांस लूनार इंजेक्शन के लिए तैयार यान
दें कि ब्लू घोस्ट लूनार लैंडर के 5 दिन के अंदर चांद की तरफ अपने एतिहासिक यात्रा के लिए मात्र 5 दिन रह गए हैं. इसे 15 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था. पृथ्वी में यान की स्थिति बदलना इसे ट्रांस लूनार इंजेक्शन के लिए परफेक्ट बना रही है. यह मिशन 9 फरवरी 2025 के लिए निर्धारित किया गया है.
पृ्थ्वी का दिखाया था नजारा
NASA और प्राइवेट स्पेस कंपनी फायरफ्लाई की ओर तैयार किए गए ब्लू घोस्ट लूनार लैंडर ने हाल ही में अपनी चंद्रमा की यात्रा के दौरान धरती का एक शानदार वीडियो बनाया था. वीडियो में हमारी पृथ्वी नीले रंग की दिखाई दे रही थी, जिसे NASA ने 'ब्लू मार्बल' कहा था. बता दें कि तस्वीर को लेने के लिए लैंडर में हाई टेक कैमरे लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी गाय, इतनी कीमत में तो लग्जरी गाड़ियों की लाइन लग जाएगी
मिशन का मकसद
ब्लू घोस्ट मिशन NASA के कमर्शियल लूनार पेलोड सर्विसेज ( CLPS) का ही एक पहल है. इसका लक्ष्य चांद की सतह पर मैरी क्रिसियम तक 10 साइंटिफिक पेलोड पहुंचाना है. यह लैंडर चांद की सतह पर जाकर साइंटिफिक रिसर्च को आगे बढ़ाएगा और भविष्य में मानव मिशन के लिए आवश्यक डाटा को जुटाने में मदद करेगा. लैंडर का लक्ष्य 2 मार्च 2025 तक चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वत उतरना है.