Vastu Tips for Wrist Watch: दाएं या बाएं किस हाथ में घड़ी पहननी चाहिए, इसके क्या वास्तु नियम है जिसके अनुसार अगर घड़ी पहने तो किस्मत और जिंदगी दोनों बदल सकती है. आइए घड़ी से जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जानें.
Trending Photos
Kis Hath Mein Pahan Ni Chahiye Ghadi: घड़ी पहनना फैशन और शौक से अधिक संबंधित है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही घड़ी हमारी किस्मत खोल सकती है. अगर घड़ी को सही तरीके पहने और इसके वास्तु नियम जान लें तो इससे होने वाले अनेक अनेक लाभ लिए जा सकते हैं. प्रोफेशनल वर्ल्ड में हाथ की घड़ी का विशेष महत्व है जो टाइम तो बताती है लेकिन टाइम की कद्र करना भी सिखाती है. आइए घड़ी से जुड़े कुछ ऐसे नियम जानें जिसे अपनाकर जीवन में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं.
घड़ी पहनने के वास्तु नियम?
घड़ी का डायल
घड़ी का डायल न बहुत बड़ा न तो बहुत छोटा होना चाहिए, दरअसल बड़ा डायल कलाई को अधिक घेरता है और इससे कलाई पर दबाव भी बढ़ता है जो कि अशुभ है. शरीर के हर एक हिस्से पर हर एक ग्रह का प्रभाव होता है, इसी तरह कलाई पर राहु का प्रभाव होता है. ऐसे में कलाई पर दबाव बढ़ने से राहु खराब होता है.
वहीं, डायल बहुत छोटा होगा तो टाइम देखने में दिक्कत को होगी साथ ही राहु भी तीव्र होगा. कलाई पर जितना जरूरी हो छोटा डायल दबाव नहीं डाल पाता है. जो राहु को खराब ककर सकता है. ऐसे में सही आकार में घड़ी का डायल होना बहुत जरूरी है.
घड़ी का रंग
घड़ी का एक सही रंग में होना बहुत जरूरी है. घड़ी का रंग राशि के रंग के हिसाब से होना बहुत जरूरी है. जो ग्रह कमजोर हो उस ग्रह के रंग की घड़ी चुने तो कमजोर ग्रह को मजबूत किया जा सकता है.
घड़ी का कलर भी इंसान के जीवन में काफी मायने रखता है. अगर गोल्डन या सिल्वर कलर की घड़ी पहनते हैं तो यह आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाकर जीवन में खुशहाली लाने का काम करता है.
किस हाथ में घड़ी पहनें
जिस हाथ में घड़ी पहनना सुविधाजनक हो उस हाथ में पहने लेकिन दाएं हाथ में पहना अधिक शुभ माना गया है.
सफलता के स्तर को बढ़ाना हो तो घड़ी दायें हाथ में पहने. ऐसा करने से जीवन में उपलब्धियों की लड़ी लग सकती है, ऐसी मान्यता है.
फिटिंग की हो घड़ी
घड़ी हमेशा फिटिंग की पहनें, घड़ी का स्ट्रैप यानी पट्टा पहनने वाले के एकाग्रता से संबंधित होती है. इसका ढीला होना असुविधाजनक तो है ही, अशुभ भी है. ढीला पट्टा एकाग्रता कम कर सकती है. ध्यान दें कि घड़ी हमेशा कलाई के हड्डी के पास पहने. यह शुभ माना जाता है.
घड़ी को यहां न रखें
कई लोग घड़ी को उतारकर बिस्तर पर या तकिए के नीचे रख देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे नकारात्मकता आती है और नींद में खलल पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: तुलसी के पौधे के पास न रखें ये 5 चीजें, घर के कोने कोने में घुस जाएगी गरीबी, बिगड़ने लगेंगे बनते काम
और पढ़ें- Vastu Tips: घर में चूहों की टोली दिखने लगी है, जानें इसके शुभ अशुभ संकेत, पैसा बरसेगा या आएगी कंगाली