Vastu Tips: घर में चूहों की टोली दिखने लगी है, जानें इसके शुभ अशुभ संकेत, पैसा बरसेगा या आएगी कंगाली
Advertisement
trendingNow12650865

Vastu Tips: घर में चूहों की टोली दिखने लगी है, जानें इसके शुभ अशुभ संकेत, पैसा बरसेगा या आएगी कंगाली

Inauspicious Rat Sign In Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में बड़ी संख्या में चूहे धिखने लगें तो इससे क्या संकेत मिलते हैं, इनका दिखना शुभ होता है या अशुभ. घर में चूहों का दिखना क्या-क्या संकेत देते हैं आइए विस्तार से जानें.

Rat Inauspicious Sign

Vastu Tips: बारिश के मौसम में अगर घर में कीड़े निकल आएं तो यह बहुत सामान्य सी बात है लेकिन हर दिन घर में अलग-अलग जगहों पर अलग अलग जीव दिखने लगें, कीड़ों का वास होने लगे तो समझ लीजिए घर का वास्तु खराब हो रहा है. घर में निकलने वाले कीड़े आपके जीवन और घर परिवार से जुड़े कई संकेत देते हैं. वैसे तो घर में चूहे दिखना सामान्य घटना है लेकिन घर में चूहे अगर घुस आएं तो इसके क्या शुभ अशुभ परिणाम हो सकते हैं, आइए जानें. 

चूहों का शुभ और अशुभ संकेत
शास्त्रों के अनुसार चूहे गणेश जी की सवारी माने गए हैं जिसके कारण चूहों को शुभ माना गया है लेकिन अगर चूहे घर में घुस आएं तो क्या तब भी शुभ होते हैं. अगर घर में चूहे घुस आएं और जगह-जगह बड़े बिल बनाने लगें, घर में ही रहने लगें तो संकेत मिलता है कि आपका शत्रु आपका कोई बड़ा नुकसान कर सकता है. परिवार के लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए. 

अनहोनी की संभवाना 
घर में अगर अचानक ही बहुत से चूहे दिखने लगें तो इसे अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. घर में खूब सारे चूहे आकर परिवार में दरिद्रता के आगमन का संकेत देते हैं. चूहा अगर घर में लगातार सामान कुतरता है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. चूहे के ऐसा करने से सुख और समृद्धि में कमी आने की संभावना बढ़ जाती है. चूहों का आवाज करना निकट भविष्य में किसी अनहोनी के होने की संभवाना के बारे में बताता है. घर के लोगों को इस दौरान पैसों को लेकर सावधान रहना चाहिए. 

मां लक्ष्मी का स्वरूप
छछूंदर की तरह दिखने वाले चूहों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इनका घर में दिखना शुभ माना गया है. शास्त्रों की मानें तो छछूंदर की तरह जो चूहे दिखते हैं और घर में आते हैं वो धन लाभ के संकेत देते हैं. ऐसे चूहों को कतई नहीं मारना चाहिए नहीं तो घर की रौनक चली जाती है. चूहों को घर से निकालें न की उसे मारें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: घड़ी की सही दिशा बरसाती है अथाह धन, घर छोड़कर नहीं जातीं मां लक्ष्मी, होती है बेशुमार तरक्की
और पढ़ें- Feng Shui Tips: गरीबी को खा जाएंगे फेंगशुई के ये 6 उपाय, पैसों से भर जाएगा घर

Trending news