Vastu Dosh Upay In Hindi: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु खराब होने पर घर की सुख शांति दूर हो सकती है. लक्ष्मी रूठ सकती है. ऐसे में जरूरी है कि वास्तु को सही रखें और अगर कोई वास्तु दोष हो तो उसे कुछ उपायों के जरिए दूर भी करें. आइए ऐसे ही एक उपाय के बारे में जानते हैं जो चांदी धातु से संबंधित हैं.
Trending Photos
Vastu Tips For Silver Peacock Idol: घर या ऑफिस में अगर वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखें तो सफलता और सुख समृद्धि का वास रहेगा अन्यथा वास्तु दोष ऑफिस में तरक्की घर का सुख छीन सकता है. ऐसे में जरूरी है कि घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए समय समय पर कुछ वास्तु उपाय किए जाते रहें. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखकर घर का वास्तु सही कर सकते हैं. इसी तरह घर में चांदी से बनी एक ऐसी मूर्ति को सही दिशा में रखने के बारे में बताया गया है जो घर के वास्तु दोष को पूरी तरह से दूर कर सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर में जरूर रखें ये मूर्ति
वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के मुताबिक घर में अगर चांदी से बनी मोर की मूर्ति को सही दिशा और स्थान पर रखें तो घर में सकारात्मकता का प्रवेश हो सकता है. ऐसा करना बहुत शुभ माना गया है. चांदी का मोर घर में धन को आकर्षित करता है और वास्तु दोष को भी दूर करता है. हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चांदी का मोर नाचते हुए हो. ऐसी मूर्ति से घर में धन की आवक बनी रहती है और समय समय पर धन लाभ होता रहता है.
दूर होती हैं कई समस्याएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक के विवाह का योग नहीं बन रहा है और बार बार शादीशुदा जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो उस जातक के घर में चांदी का मोर रखने से लाभ होता है. घर में चांदी के मोर को सही जगह पर रखें तो घर के सदस्य के विवाह का योग बन सकता है और विवाह संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं. मोर की मूर्ति को घर में रखने से शादीशुदा जोड़े के बीत की परेशानियां, लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं.
कहां रखें चांदी का मोर
यदि कारोबार में नुकसान लगातार जारी है और नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है तो दुकान या ऑफिस में अगर चांदी के मोर को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाए तो इसका सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है. चांदी के मोर को अगर तिजोरी में रखें तो विशेष लाभ हो सकता है. कारोबार में तरक्की के योग बन सकते हैं. अगर चांदी के मोर को घर में रख रहे हैं तो ड्राइंग रूम इसे स्थान दे सकते हैं. घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और घर का माहौल शांत रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: दुख नहीं होते खत्म, बर्बाद हो रहा पैसा, घर का वास्तुदोष दूर करेंगे पंचमुखी हनुमान
और पढ़ें- Vastu Tips: दुख नहीं होते खत्म, बर्बाद हो रहा पैसा, घर का वास्तुदोष दूर करेंगे पंचमुखी हनुमान
और पढ़ें- Vastu Tips: आपके जूते-चप्पल कहीं बिगाड़ न दें घर का वास्तु, हमेशा के लिए रूठ सकती हैं देवी लक्ष्मी