Vastu Tips For Footwear: घर की सुख शांति बनी रहे इसके लिए घर का वास्तु बहुत हद तक जिम्मेदार होता है. आइए जूते चप्पल से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु नियम के बारे में जानते हैं जो आपके घर से लक्ष्मी को रूठने से बचा सकते हैं.
Trending Photos
Vastu Rules For Shoes and Slipers: घर की सुख शांति में वास्तु नियम की बड़ी भूमिका होती है. इस तरह हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बड़ा प्रभाव माना जा सकता है. घर में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि घर का वास्तु सही हो. वास्तु दोष से जो घर ग्रसित होता है उस घर के सदस्यों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आज वास्तु नियमों को जानने की इस कड़ी में घर में जूते-चप्पल रखने को लेकर वास्तु नियमों को जानेंगे ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके.
जूते इधर-उधर न रखें
अगर घर में जूते-चप्पल एक जगह पर नहीं रखा या अव्यवस्थित है तो इससे घर में वास्तु दोष लगता है जिससे आर्थिक स्थिति खराब होती है. घर में कलह बढ़ता है और परिजनों में बेचैनी और तनाव बना रहता है. मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है. ऐसे में घर में एक एक चप्पल जूते को उसकी जगह पर ही रखें.
जूते चप्पल को रखने की सही दिशा
जूते और चप्पल को हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में स्थान नहीं देना चाहिए. ये दिशाएं देवी लक्ष्मी से संबंधित हैं. ऐसा करने से जूते चप्पल घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर से चली जाती है.
कहां रखे जूते चप्पन
जूते चप्पल को व्यवस्थित रखे. इसके लिए खुले रैक से बेहतर है कि बंद अलमारी या रैक को उपयोग में लाएं. बंद अलमारी जूता या चप्पल नकारात्मक ऊर्जा को पूरे घर में फैसले से तो रोकती ही हैं साथ ही आपके जूते चप्पल साफ और सुरक्षित भी रहेंगे.
दरवाजे के पास जूते चप्पल
घर के दरवाजे के पास कोई जूता-चप्पल न रखें. ऐसा करने से घर का वास्तु खराब होता है. इससे घर के लोगों में मतभेद बढ़ता है और घर में कलेश की स्थिति बनी रहती है.
जूते चप्पल साफ रखें
अपने चप्पल और जूतों को हमेश साफ सुथरा रखें. गंदे या टूटे हुए जूते चप्पल नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करवाते हैं और जूते साफ रखें तो अपने घर से आप नकारात्मकता को दूर कर पाएंगे.
जूते का रैक कहां रखें
कपड़े पहनते समय जूते का रैक कमरे में रहे तो यह भले ही सुविधाजनक हो सकता है लेकिन यह आपके घर के वास्तु को खराब कर रहा है. ऐसा करना वैवाहिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है. ऐसे में जूते का स्टैंड कमरे से बाहर ही रखें.
जूता चप्पल उल्टा न रखें
घर में जूते-चप्पल अगर उल्टे हो तो घर के सदस्यों की सोच बुरी होने लगची है. घर में बीमारी, दुख का प्रवेश होता है और कलेश बढ़ने लगता है. ऐसे में जूते-चप्पल उल्टे दिखें तो उसको सीधे कर व्यवस्थित रखें. ऐसा कर घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि का प्रवेश हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: दुख नहीं होते खत्म, बर्बाद हो रहा पैसा, घर का वास्तुदोष दूर करेंगे पंचमुखी हनुमान