हमेशा सच होते हैं ये सपने, अचानक बदल जाती है जिंदगी
Advertisement
trendingNow12641771

हमेशा सच होते हैं ये सपने, अचानक बदल जाती है जिंदगी

Dream Interpretation: सपने आना सामान्‍य बात है लेकिन कब और कौनसे सपने सच होते हैं, यह बात अहम है. कुछ सपनों का सच होना पूरा जीवन बदल देता है.

हमेशा सच होते हैं ये सपने, अचानक बदल जाती है जिंदगी

Dream Meaning: सपने भविष्‍य को लेकर महत्‍वपूर्ण संकेत देते हैं. इसलिए धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष में सपनों को बहुत अहम माना गया है. सपनों को लेकर पूरा का पूरा स्‍वप्‍न शास्‍त्र लिखा गया है. जिसमें सपनों के शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि कौनसे सपने सच होते हैं.

यह भी पढ़ें: भिखारी को राजा बनाने वाला ग्रह बदल रहा चाल, मार्च से बेशुमार धन-शोहरत पाएंगे ये राशि वाले लोग, बनेंगे करोड़पति

ब्रह्म मुहूर्त के सपने होते हैं सच

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपनों के सच होने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है. यह समय देवी-देवताओं का समय होता है. इस समय देखे गए कुछ शुभ सपने तो भाग्‍य बदल सकते हैं. देखते ही देखते जिंदगी बदल जाती है. ऐसी तरक्‍की, धन-शोहरत मिलती है कि खुद भी यकीन नहीं होता है. ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4 बजे से 5:30 बजे का समय होता है.

यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्‍डन टाइम

ब्रह्म मुहूर्त में ये सपने देखना बेहद शुभ

- यदि ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता के दर्शन हों तो मान लें कि आप पर ईश्‍वर की विशेष कृपा है और आपको जीवन में खूब सुख-समृद्धि, मान-सम्‍मान मिलने वाला है. कोई बड़ी खुशी मिल सकती है या मनोकामना पूरी हो सकती है.

- ब्रह्म मुहूर्त में पानी से भरा घड़ा सपने में दिख जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि मिलने का संकेत है. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी होने वाली है.

- ब्रह्म मुहूर्त में या सुबह-सुबह सपने में जगमगाता हुआ दीपक दिख जाए तो समझ लीजिए कि भगवान आप पर खूब मेहरबान हैं और आपको जल्द ही ढेर सारी दौलत प्राप्त हो सकती है.

 

...लेकिन किसी को ना बताएं

ध्‍यान रहे कि ये शुभ सपने किसी को बताएं ना, वरना इससे इनका शुभ फल कम हो जाता है. ऐसा सपना आने पर सुबह स्‍नान करके मंदिर जाएं और भगवान को धन्‍यवाद दें, साथ ही कृपा करने की प्रार्थना करें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

TAGS

Trending news