Holi Dream Meaning In Hindi: सपने में अगर आप खुद को होली खेलते हुए देखते हैं तो इसका स्वप्न शास्त्र में कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है. अलग अलग तरह के होली से जुड़े सपने का मतलब भी अलग-अलग होते हैं.
Trending Photos
Sapne Me Holi Khelte Hue Dekhne ka Matlab In Hindi: सपने में हमें कई ऐसे दृश्य दिखते हैं जो चौंकाने वाले होते हैं. सपने हमें निकट भविष्य से जुड़े गहरे संकेत मिलते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई मतलब बताया गया है. जिसको जाकर कर हम सचेत हो सकते हैं. इसी कड़ी में आइए जानें कि होली से जुड़े कुछ दृश्य अगर सपने में दिखते हैं जैसे कि खुद को गुलाबी या लाला रंग में देखना, होलिका दहन देखना आदि तो ऐसे सपनो का क्या मतलब होता है. होली से संबंधित कौन से सपने शुभ हैं और कौन से अशुभ इस लेख में ये भी जानेंगे.
खुद को होली खेलते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में होली से जुड़े अलग अलग दृश्यों का दिखना अलग अलग संकेत देता है. अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को गुलाबी रंग से होली खेलते हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. खुद को लाल रंग में देखने का मतलब है कि व्यक्ति को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए, कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.
सपने में होली खेलने का मतलब
यदि सपने में व्यक्ति खुद को होली खेलते हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे कुछ अच्छी खबर मिलने वाली है. इस तरह के सपने शुभ माने जाते हैं. अविवाहित ने अगर होली खलने का सपना देखा है तो जल्दी ही जीवनसाथी मिलने की संभावना है.
सपने में होलिका दहन देखना
अगर किसी व्यक्ति ने सपने में होलिका दहन देखा है तो यह एक शुभ सपना माना जाएगा. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि जल्द ही व्यक्ति के घर में कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है. बड़ी समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को जल्दी ही राहत मिलने वाली है.
काले रंग से होली खेलने का सपना
अगर सपने में काले रंग से होली खेलते हुए कोई व्यक्ति खुद को देखता है तो यह अशुभ सपना माना जाता है. ऐसा सपना दिखाई देने का मतलब है कि व्यक्ति पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है. ऐसी संभावनाओं को देखते हुए व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए ताकि किसी बड़ी हानि से बचा जा सके.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: ये 9 तरह के सपने जीवन से जुड़े देते हैं गहरे संकेत, जानें स्वप्न शास्त्र क्या कहता है