Gold Jewelry Dream Interpretation In Hindi: सपने में खुद को सोने के गहने खरीदते देखते हैं, सोने के जेवर पहनते देखना क्या संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इन सपनों का कोई न कोई शुभ और अशुभ संकेत हो सकता है. आइए इस बारे में जानें.
Trending Photos
Gold Jewelry Dream Meaning In Hindi: स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद में देखे गए सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. हर सपने कुछ न कुछ संकेत भी देते हैं. इसी तरह सपने में अगर बार बार सोने से बने गहने दिखाई दे रहे हैं तो इसका कोई न कोई मतलब निकलता है. आमतौर पर ऐसे सपने धन लाभ के संकेत तो देते हैं लेकिन कई बार सोने के गहने को सपने में अलग अलग तरीके से देखना नुकसान के संकेत भी देता है. आइए ऐसे सपनों के बारे में जानें.
सपनों के संकेत और मतलब
सपने में बहुत सारे आभूषण रखे हुए देखना शुभ संकेत नहीं देता है. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि आने वाले समय में व्यक्ति के बहुत पैसे खर्च हो सकते हैं. ऐसे में सतर्क हो जाएं और पैसे ध्यान से ही खर्च करें.
सपने में चांदी को सोने के रूप में बदलते देखना एक शुभ सपना है जो जीवन में उन्नति का संकेत देता है. ऐसे सपने देखने वाले व्यक्ति को व्यापार या नौकरी में अच्छा मुकाम मिलने वाला है.
सपने में खुद को गहने की दुकान में सोने के गहने खरीदते देखना अति शुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो भविष्य में व्यक्ति को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.
अगर सपने में खुद को गहने पहने हुए देखते हैं तो ऐसे सपने अति अशुभ संकेत दे सकते हैं. ऐसे सपने का मतलब है कि आने वाले समय में व्यक्ति को किसी करीबी की मृत्यु की सूचना मिल सकती है.
अगर किसी व्यक्ति को सपने में गिरा हुआ सोने का गहना मिलता है तो यह भी एक अशुभ सपना है. ऐसे सपने का मतलब है कि आने वाले समय में व्यक्ति को बड़ी धन हानि हो सकती है.
सपने में आभूषण का चोरी होना अगर दिखाई देता है तो इसका भी अशुभ संकेत मिलता है. ऐसे सपने संकेत देते हैं कि आने वाले समय में व्यक्ति को बिजनेस या नौकरी में कोई दूसरा व्यक्ति फंसा सकता है.
सपने में अगर कोई व्यक्ति किसी को सोने की ज्वेलरी गिफ्ट में देता है तो इसका शुभ प्रभाव भी दिखाई देता है. ऐसे सपने का मतलब है कि नौकरी में प्रमोशन के रास्ते खुल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
scorpio