Ramayana Laxman Rekha Secret: रामायण काल में वर्णित लक्ष्मण रेखा के बारे में तो अधिकांश लोग जानते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रामायण काल से जुड़ी लक्ष्मण रेखा का रहस्य क्या है, जिसे शक्तिशाली रावण भी लांघ नहीं पाया था.
Trending Photos
Ramayana Laxman Rekha Secret: रामायण की कथाओं में ऐसा उल्लेख मिलता है कि जब भगवान राम सीता माता के कहने पर हिरण को पकड़ने जाते हैं तो उस दौरान वे लक्ष्मण को अपनी की रक्षा का जिम्मा सौंपते हैं. लेकिन जब भगवान राम के कराहने की आवाज सीता माता को सुनाई देती है तो वह लक्ष्मण से प्रभु राम को तलाशने कहती हैं. सीता माता का आदेश पाकर लक्ष्मण विवश होकर अपने भाई राम को तलाशने निकल पड़ते हैं. लेकिन, जाने से पहले वे माता सीता की सुरक्षा के लिए एक लक्ष्मण रेखा खींचकर चले जाते हैं. लेकिन वह लक्ष्मण रेखा ऐसी थी जिसे शक्तिशाली रावण भी पार नहीं कर पाता है. आइए जानते हैं रामायण काल से जुड़ी उस लक्ष्मण रेखा के बारे में.
पौराणिक ग्रंथों और मान्यताओं के मुताबिक, लक्ष्मण रेखा इतना प्रभावशाली और शक्तिशाली था कि रावण उसे पार नहीं कर पाया. हालांकि, लक्ष्मण रेखा का जिक्र वाल्मीकि रामायण में नहीं मिलता है. कुछ जानकार लक्ष्मण रेखा को मजह कल्पना मानते हैं. लेकिन, रामचरितमानस में लक्ष्मण रेखा के बारे में एक प्रसंग आया है.
"कंत समुझि मन तजहु कुमति ही।
सोई न समर तुम्हहि रघुपति ही।।
रामानुज लघु रेख खचाई।
सोउ नहिं नाधेहु असि मनुसाई"।। (श्रीरामचरितमानस लंकाकाण्ड)
लंकाकांड में मंदोदरी रावण से कहती हैं कि हे प्रिय! इस कुबुद्धि को छोड़ दो. आपका रघुनाथ जी से युद्ध करना शोभा नहीं देता है. उनके छोटे भाई ने जरा सी रेखा खींच दी थी, तो उसे आप लांघ नहीं सके. हालांकि, इसका उल्लेख नहीं है कि आखिर लक्ष्मण धनुष से खींची गई या बाण से. ऐसे में मंदोदरी की बात से भी यहां स्पष्ट हो रहा है कि यह रेखा लक्ष्मण द्वारा खींची गई.
किस धनुष-बाण से खींची गई थी लक्ष्मण रेखा?
अगर रामायण के बाकी वर्जनों में वर्णित लक्ष्मण रेखा के प्रसंग को सही माना जाए तो ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि आखिर लक्ष्मण ने किस धनुष की बाण से यह रेखा खींची थी क्योंकि यह रेखा बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली थी. दरअसल, कहा जाता है कि लक्ष्मण ने चमत्कारी धनुष गांधारी के बाण से यह रेखा खींची थी, जिसे रावण भी पार नहीं कर पाया था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)