इस बार रामलला 40 दिन खेलेंगे होली, रोज लगाया जाएगा गुलाल; जानें कब खेला जाएगा रंग
Advertisement
trendingNow12632394

इस बार रामलला 40 दिन खेलेंगे होली, रोज लगाया जाएगा गुलाल; जानें कब खेला जाएगा रंग

Ram Mandir Holi 2025: वसंत पंचमी से अयोध्या के राम मंदिर में रंगों के उत्सव की शुरुआत हो गई है. रामलला को 40 दिनों तक प्रतिदिन विविध रंगों का गुलाल अर्पित किया जाएगा. दर्शन का समय बदलकर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया है.

इस बार रामलला 40 दिन खेलेंगे होली, रोज लगाया जाएगा गुलाल; जानें कब खेला जाएगा रंग

Holi 2025: वसंत पंचमी से रंगों का त्योहार शुरू हो गया. वसंत पंचमी के दिन राम मंदिर में रामलला को लाल रंग का गुलाल लगाया गया. अब रोजना 40 दिन तक रामलला को अलग-अलग रंगों का अबीर-गुलाल लगाया जाएगा. भगवान को अर्पित गुलाल को पुजारी समेत भक्त भी लगाते रहेंगे. इस साल रंगभरी के दिन से यह उत्सव और भी विस्तार लेगा. श्रृंगार के समय आराध्य को विशिष्ट भोग भी अर्पित किया जाता रहेगा.

अबकी बार खास उत्सव की योजना

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी होली होगी. राम मंदिर में इस बार खास उत्सव मनाने की योजना है. भक्तों की ओर से भेजा गया गुलाल उन्हें अर्पित किया जाता है. वसंत पंचमी के अवसर पर विधिवत भगवान की पूजा की गई.

श्रृंगार से पहले हुआ अभिषेक

बसंत पंचमी के दिन पहले अभिषेक हुआ और श्रृंगार के समय रामलला के मस्तक पर रंग बिरंगा गुलाल लगाया गया. इसी गुलाल को बाद में भक्तों ने भी एक दूसरे को लगाया. एक भक्त ने बताया कि अब श्रृंगार में नित्य भगवान को गुलाल अर्पित किया जाएगा. इस बार 14 मार्च को रंग खेला जाएगा. ट्रस्टी डा. अनिल कुमार मिश्र कहते हैं कि भगवान को गुलाल लगा कर रंगों के उत्सव का श्रीगणेश हो गया है.

रामलला के दर्शन का समय बदला

छह फरवरी से रामलला का दर्शन परिवर्तित समय समय सारिणी के अनुरूप शुरू होगा. सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक भक्त रामलला का दर्शन कर सकेंगे. 

राम मंदिर में विराजमान रामलला ट्रस्ट

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल कुमार मिश्र ने रामलला के दर्शन व आरती की नई समय सारिणी जारी कर दी है. जिसके तहत अब सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को रामलला के दर्शन होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news