रात की पदयात्रा हुई बंद तो बालकनी से दिए प्रेमानंद महाराज ने दर्शन, सामने का नजारा तो देखिए
Advertisement
trendingNow12642778

रात की पदयात्रा हुई बंद तो बालकनी से दिए प्रेमानंद महाराज ने दर्शन, सामने का नजारा तो देखिए

Premanand Ji Maharaj Darshan: बीते 1 हफ्ते से प्रेमानंद ही महाराज अब रात में पदयात्रा पर नहीं निकल रहे हैं, जिससे उनके भक्‍त उनके दर्शनों से वंचित रह जा रहे हैं. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर भक्‍त प्रसन्‍न हो जाएंगे.

रात की पदयात्रा हुई बंद तो बालकनी से दिए प्रेमानंद महाराज ने दर्शन, सामने का नजारा तो देखिए

Premanand Maharaj Darshan: वृंदावन में मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब देखे-सुने जाते हैं. उनकी बातें अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं लेकिन बीते 1 हफ्ते से महाराज जी फिर से खासी चर्चा में आ गए हैं. इसके पीछे वजह है उनकी रात्रि पदयात्रा का बंद होना. प्रेमानंद जी महाराज रात में 2 बजे से करीब 2-3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकलते थे और इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए 40 से 50 हजार लोग तक रास्‍ते में खड़े रहते थे. इसमें छोटे-छोटे बच्‍चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक शामिल होते थे जो देश के कोने-कोने और दुनिया के कई देशों से आए भक्‍त होते हैं. लेकिन पदयात्रा बंद होने से भक्‍तगण खासे निराश थे.
 
यह भी पढ़ें: सबसे ज्‍यादा अशुभ माना गया है घर में इस रंग का पेंट, मुसीबतें कभी नहीं छोड़तीं पीछा

बालकनी से दिए महाराज जी ने दर्शन

भक्‍तों की इस उत्‍कंठा को देखते हुए प्रेमानंद महाराज जी ने आश्रम की बालकनी से दर्शन दिए. जब महाराज जी बालकनी में आए तो सामने खड़ी भक्‍तों की भारी भीड़ थी, जो महाराज की एक झलक पाने के लिए सैंकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर से यहां आकर खड़े थे. श्रीराधाकेली कुंज आश्रम के अधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर महाराज जी के दर्शन का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि किस कदर लोग महाराज जी के दर्शन करने के लिए लालायित थे और इस पल की बांट जोह रहे थे. महाराज जी के सामने आते ही भक्‍तों का उत्‍साह देखने लायक है.  वहीं महाराज जी भी भक्‍तों का प्रेम देखकर आह्लादित हैं और हाथ जोड़कर उनको प्रणाम करते हैं.

 

यह भी पढ़ें: 30 दिन का घोर 'संकट काल', अच्‍छे-भले जीवन में छा सकता है अंधेरा, 'सूर्य' करियर में देंगे भारी कष्‍ट

...इसलिए बंद की पदयात्रा

वृंदावन की एक सोसायटी में रहने वाले परिवारों की कुछ महिलाओं द्वारा पदयात्रा के दौरान ध्‍वनि प्रदूषण होने की शिकायत के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने रात्रि पदयात्रा बंद कर दी है. इसके लिए आश्रम ने पोस्‍ट जारी करके सूचना दी थी कि अनिश्चिकाल के लिए महाराज जी की पदयात्रा बंद की जा रही है. इससे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचने वाले भक्‍तों में खासी निराशा थी. जबकि ब्रजमंडल में 40 दिन का होलिकोत्‍सव शुरू हो चुका है और इसके कारण यहां रोज ही भक्‍तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.

 

Trending news