Premanand Ji Maharaj News: वृंदावन के मशहूर संत और करोड़ों भक्तों के गुरु श्री प्रेमानंद जी महाराज को लेकर उनके आश्रम से एक बड़ी खबर आ रही है. महाराज जी के रोज तड़के सुबह होने वाले दर्शन अब नहीं हो सकेंगे.
Trending Photos
Premanand Maharaj Ji News: राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज की लोकप्रियता देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में फैल चुकी है. महाराज जी वृंदावन स्थित अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में जो प्रवचन देते हैं, उसे लोग दुनिया भर में यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सुनते हैं. महाराज जी के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों लोग वृंदावन पहुंचते हैं. साथ ही रात 2 बजे ही भक्त उस रास्ते पर खड़े हो जाते हैं, जिससे चलकर महाराज जी अपने शिष्यों के साथ आश्रम पहुंचते हैं. ताकि महाराज जी के दर्शन कर सकें. इसके बाद भक्त सुबह उनके सत्संग में शामिल होने और एकांतिक वार्तालाप में पहुंचने की कोशिश करते थे. हालांकि भारी भीड़ के चलते कुछ लोगों को ही इसमें जगह मिल पाती है.
यह भी पढ़ें: बहुत पहुंचे हुए हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के गुरु, उनके चमत्कार सुनकर दंग रह जाएंगे
अब तड़के नहीं होंगे महाराज जी के दर्शन
प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनियां खराब हैं और उनका रोज डायलिसिस होता है. इसके चलते उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. अब महाराज जी के आश्रम से सूचना जारी हुई है कि महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए महाराज जी के अब रात 2 बजे से होने वाले दर्शन नहीं हो सकेंगे.
अनिश्चिकालीन के लिए बंद हुए रात्रि दर्शन
प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम के अधिकारिक अकाउंट हैंडल Bhajan Marg से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है, '' सूचना - आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है.'' यह पोस्ट 6 फरवरी की सुबह आश्रम द्वारा की गई है.
सूचना
आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।श्री हित राधा केलि कुंज… pic.twitter.com/8NhzpYIf4K
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 6, 2025