Advertisement
trendingPhotos2576951
photoDetails1hindi

Daily Horoscope: कर्क और तुला राशि वालों को मिलेगा अच्छा लाभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Today Horoscope 28 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 28 दिसंबर का दिन गोचर और व्रत की दृष्टि से बेहद शुभ है. मकर राशि में बैठे शुक्र ग्रह कुंभ राशि में संचरण करेंगे तो वहीं आज शनिप्रदोष व्रत भी है, शनि प्रदोष व्रत का पालन करने से व्यक्ति को न केवल महादेव बल्कि शनिदेव की भी कृपा प्राप्त होती है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे, साथ ही अनुराधा नक्षत्र और शूल योग है. कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल.

 

मेष राशि

1/12
मेष राशि

मेष राशि के लोग फल की चिंता किए बिना काम में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें. यदि आप पैतृक व्यापार में हैं, तो आज का दिन मुनाफा कमाने के लिहाज से अनुकूल है. युवा वर्ग अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास करें. जीवनसाथी के साथ हुए तीखे संवाद को दिल पर लेने से बचना है अन्यथा यह रिश्ते में दूरी बढ़ाने का काम कर सकता है. बच्चों की सेहत का ख्याल रखें और गैस्ट्रिक समस्याओं से राहत पाने के लिए खानपान संतुलित रखें.

 

वृषभ राशि

2/12
वृषभ राशि

इस राशि वाले आस-पास के लोगों की मदद करते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग यदि  यात्रा पर निकल रहे हैं, तो विशेष रूप से स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनेंगे. आपकी सच और खरा बोलने की आदत के कारण किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने की आशंका है. रिश्तों को प्यार और स्नेह से सींचने का प्रयास करें, संबंध को मजबूत करने के लिए आपका मधुर बोलना जरूरी है. योग और ध्यान को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, जिससे मानसिक शांति बनी रहे और तनाव का स्तर नियंत्रित रहे.

 

मिथुन राशि

3/12
मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों का उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखना फायदेमंद रहेगा. पारिवारिक व्यवसाय में सहयोग करें. लोगों से बहुत ज्यादा अपेक्षा रखने से बचना है क्योंकि उम्मीदों के टूटने पर आप दुखी हो सकते हैं. बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. छोटे बच्चों पर धन खर्च होने के संकेत है, इसलिए उनकी सेहत को लेकर पहले से सतर्क रहें. आज के दिन आप हल्के फुल्के जुकाम और सिर दर्द की समस्या से घिरे हुए नजर आने वाले हैं.

कर्क राशि

4/12
कर्क राशि

इस राशि वाले प्रबंधन से जुड़े कार्यों को रीचेक करें क्योंकि कार्यों में किसी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका है. व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी, जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें भी अच्छा फायदा होने की संभावना है. दोस्तों के साथ मनोरंजन करने के मौके तलाश करेंगे. प्रेम विवाह के प्रस्ताव पर घर वालों की सहमति बनेगी. घर पर मांगलिक कार्यक्रम से जुड़ी तैयारी जोर शोर से चलेगी. गर्भवती महिलाओं को सेहत का ध्यान रखना है, फिसलन वाली जगह पर संभलकर चले. 

 

सिंह राशि

5/12
सिंह राशि

सिंह राशि के लोग प्रतिक्रिया देते समय विनम्रता रखें, आज वाणी में क्रोध और अहंकार झलक सकता है. व्यापारी वर्ग कार्यस्थल को समय दें और योजना अनुसार ही कार्य करने का प्रयास करें, अपेक्षित लाभ मिलने की संभावना है. युवा वर्ग गुरु और गुरु समान दोस्त, भाई के संपर्क में रहने का प्रयास करें, आज किसी मामले में आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ सकती है. घरेलू मामले में संपत्ति के बंटवारे  या पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए जरूरी बैठक हो सकती है. सेहत के लिहाज से दिन मिश्रित है, हल्का-फुल्का पेट और सिर दर्द से परेशान होंगे लेकिन शाम तक तबीयत में सुधार भी महसूस करेंगे.

कन्या राशि

6/12
कन्या राशि

इस राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और सामाजिक स्तर बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में आकर कोई घाटे का सौदा कर सकते हैं, इसलिए होशियार रहें और विवेक का प्रयोग करें. शिक्षा में आ रही रुकावटों के कारण विद्यार्थी वर्ग परेशान हो सकते हैं. घर पर शुभ कार्यों की रूपरेखा तैयार हो सकती है, पारिवारिक माहौल आज के दिन ठीक-ठाक रहेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत आज के दिन कुछ नरम हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के मामले में अलर्ट रहें.

 

तुला राशि

7/12
तुला राशि

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए तुला राशि के लोगों की साख में वृद्धि होगी और अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग को नई डील साइन करने का मौका मिल सकता है. नए और मुश्किल कार्य देखकर युवा वर्ग पीछे हट सकते हैं, वहीं दूसरी और युवा वर्ग को कीमती वस्तु भेंट में मिलने की संभावना है. वाणी व्यवहार को ठीक बनाए रखें, घर पर भी सभी लोगों से अच्छे तरीके से पेश आएं क्योंकि अचानक से घर पर किसी का आना हो सकता है. डाइट में पौष्टिक आहार को शामिल करें, इस समय हरी सब्जियों का प्रयोग करना सेहत के लिए फायदेमंद होगा.

वृश्चिक राशि

8/12
वृश्चिक राशि

इस राशि के लोगों को व्यर्थ की बातों से दूर रहना है, इस समय अपना पूरा फोकस कार्यों पर रखें. कार्यों के तत्काल परिणाम को लेकर अधीर न हो, धैर्य रखें लाभ जरुर होगा. युवा वर्ग को ठगों  से सावधान रहना है क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. माता की सेहत को लेकर विशेष अलर्ट रहना होगा. संतान के विवाह करियर आदि को लेकर जो भी चिंता थी, वह खत्म होगी. करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. कमर के निचले हिस्से से लेकर पैरों तक में दर्द हो सकता है, यह साइटिका और स्पॉन्डिलाइटिस जैसे रोग के लक्षण भी हो सकते हैं.

धनु राशि

9/12
धनु राशि

धनु राशि के कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा, आपके विचारों को भी समर्थन मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही के दिन समाप्त करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग प्रोडक्ट क्वालिटी का खास ध्यान रखें क्योंकि माल में खराबी या खराब सर्विस के चलते छवि खराब होने की आशंका है. किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. पारिवारिक  सदस्य की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. बड़ों को सम्मान और छोटों के प्रति स्नेह बनाकर रखें. चिंता चिता के समान है इसलिए कुछ चीजें समय पर छोड़ दें और बेवजह का चिंतन करने से बचें.

मकर राशि

10/12
मकर राशि

इस राशि वालों की किसी विशेष कार्य को लेकर भाग दौड़ बढ़ने की आशंका है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन कुछ प्रतिकूल हो सकता है, कार्यों की रफ्तार धीमी होने से आय में कमी आने की आशंका है. युवा वर्ग को क्रोध पर काबू करना है क्योंकि इससे आपकी सोचने समझने की क्षमता कमजोर हो सकती है. सुख संसाधनों के सामान की खरीदारी के योग है, जिसमें धन खर्च भी अच्छा खासा होने वाला है. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें क्योंकि शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह की चोट लगने की आशंका है.

 

कुंभ राशि

11/12
कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों का कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा और कार्यों के भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापारी वर्ग को उधारी के सौदे से दूर रहना है और स्वयं भी कोई देनदारी न रखें, क्योंकि लेन देन के कारण कुछ नुकसान होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए भाग्यवर्धक समय है, विद्यार्थी वर्ग टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें और साथ ही रिवीजन भी करते चले. संबंधों में सुधार होगा और मित्रता भी घनिष्ठ होगी. सेहत ठीक रखने के लिए साफ-सुथरे वातावरण में रहने का प्रयास करें, नेगेटिव लोगों से भी दूरी बनाकर चलें.

 

मीन राशि

12/12
मीन राशि

इस राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और कार्यों में आ  रही रुकावट दूर होगी.  व्यापारी वर्ग को आय के कुछ नए सोर्स प्राप्त होंगे. युवा वर्ग सूझबूझ से आगे बढ़ें और किसी भी कार्य को लेकर हड़बड़ाहट बिल्कुल भी न दिखाएं. अपनों की बातों को न केवल ध्यान से सुने बल्कि उसका अनुसरण करने का भी प्रयास करें. महिला वर्ग से सहयोग मिलेगा, वह आपकी माताजी, जीवनसाथी और बहन भी हो सकती है. प्रकृति के सानिध्य में समय व्यतीत करें, स्वस्थ रहने के लिए आपको शुद्ध ऑक्सीजन का मिलना बहुत जरूरी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़