Numerology Mulank 7: दिल से सोचने वाले मूलांक 7 के जातकों की कैसी होती है लव लाइफ, किस नंबर के लोगों से मिलता है सच्चा प्यार
Advertisement
trendingNow12647430

Numerology Mulank 7: दिल से सोचने वाले मूलांक 7 के जातकों की कैसी होती है लव लाइफ, किस नंबर के लोगों से मिलता है सच्चा प्यार

Mulank 7 Love Life and compatible Number In Hindi: अंक ज्योतिष में सबसे पहला आधार मूलांक है. आज हम अंक शास्त्र के मूलांक 7 के बारे में जानेंगे और उनकी लव लाइफ को लेकर डीटेल में बात करें. 

Numerology Mulank 7

Mulank 7 Personality In Hindi: अंक ज्योतिष में हर अंक का बहुत महत्व है. सबकी अपनी अपनी विशेषता है. अंक ज्योतिष का सबसे पहला आधार मूलांक है जो 0 से लेकर 9 तक के अंक होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी एक अलग पहचान और खासियत है. इसी कड़ी में आज हम अंक शास्त्र के मूलांक 7 की लव लाइफ के बारे में बात करेंगे. 

दिल से सोचने वाले लोग 
ध्यान दें कि किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जिन का जन्म हुआ है वो मूलांक 7 के होते हैं. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु के होने के कारण ये जातक दिमाग से सोचने के बजाए दिल से सोचते हैं क्योंकि केतु का सिर नहीं है. दिल से सोचने के कारण 7 नंबर के जातक बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं. ये लोग अद्भुत व्यक्तित्व के लोग जीवन में सफलता पाते जाते हैं. 

प्यार और दोस्ती में मिलता है धोखा
मूलांक 7 के जातक अद्भुत व्यक्तित्व वाले होते हैं लेकिन इन्हें प्यार और दोस्ती के धोखा मिलने की संभावना बनी रहती है. ये लोग हर छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं. चिंता करके छोटी बात को भी राइ का पहाड़ बना देते हैं. इनके इसी स्वभाव से लोग इनसे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं. इनका प्रेम संबंध बहुत समय तक नहीं चलता है. ये लोग प्रेम में डूब जाते हैं और कभी भी प्यार करने का दिखावा नहीं करते हैं. वैवाहिक जीवन में नंबर 7 के लोग सुखपूर्वक बिताते हैं. भाई- बहनों के साथ मूलांक 7 वाले बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं.

मूलांक 7 वालों की बॉन्डिंग
मूलांक 7 वालों की बॉन्डिंग कई नंबर वालों के साथ बहुत अच्छी होती है. ऐसा भी देखा गया है कि नंबर सात का हर एक नंबर के साथ अच्छी बनती है. लेकिन मूलांक 4 वालों के साथ इन जातक को की खूब अच्छी बनती है. इसके अलावा जीवन साथी या प्रेमी प्रेमिका के रूप में अगर 2 के मूलांक के लोगों को चुने तो क्या ही कहने. 7 और 2 में बहुत जमती है. इनकी दोस्ती दूर तक जाती है. वहीं अगर बात करने किस नंबर से नहीं बनती तो वो हैं मूलांक 9. जी हां मंगल के इस ग्रह से दरअसल, मूलांक 9 मंगल का नंबर है और मूलांक 7 केतु का है. ऐसे में इन दोनों के जातकों के स्वभाव आपस में नहीं मिलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Numerology Mulank 4: मूलांक 4 वालों को किस नंबर से मिलता है सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जानें इनकी लव लाइफ 

और पढ़ें- Mulank 5: शातिर दिमाग वाले मूलांक 5 के लोगों को किस नंबर वालों से मिलता है सच्चा प्यार, जानें लव लाइफ

Trending news