Laughing Buddha Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा से जुड़े कुछ वास्तु नियम और उपायों (Laughing Buddha Upay) को आजमाएं तो पैसे चुंबक की तरह खींचें चले आएंगे. आइए इन उपायों के बारे में जानें.
Trending Photos
Laughing Buddha Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में लाफिंग बुद्धा को स्थान दें तो ये घर के लिए अति शुभ होता है. आर्थिक परेशानियों को लाफिंग बुद्धा दूर करता है और घर में खुशहाली लाता है. परिवार के किसी व्यक्ति को अगर काफी समय से आर्थिक दिक्कतों ने घेरा हुआ है तो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति उसे इस परेशानी से दूर कर सकती है. वास्तु अनुसार घर में इन्हें स्थान देने से लाभ ही लाभ होता है. ध्यान दे कि अगर गलत जगह पर इसे रखा गया तो इसके बुरे प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में इसे सही दिशा में स्थान देना बहुत जरूरी है. आइए जानें लाफिंग बुद्धा से जुड़े वो नियम और उपाय जो घर में समृद्धि ला सकते हैं और पैसों को चुंबक की तरह खींच सकते हैं.
कहां रखें लाफिंग बुद्धा
वैसे लाफिंग बुद्धा की कई मूर्तियां मिल जाएंगी लेकिन जिन लाफिंग बुद्धा के हाथ में धन की पोटली हो उसे अति शुभ माना गया है. इसे घर में स्थान देने से आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती हैं. ऐसे जब भी लाफिंग बुद्धा लें या किसी को गिफ्ट करें पोटली वाली मुर्ति ही खरीदें. आर्थिक स्थिति सुधारने का यह अच्छा उपाय बताया गया है. आइए जानें और किन बातों का ध्यान रखें-
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार के सामने स्थापित कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन से कम से कम 30 इंच ऊंची जगह पर रखें.
घर में लाफिंग बुद्धा रखने से किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का घर में वास नहीं हो पाता.
लाफिंग बुद्धा को अगर सोने के सिक्कों की कटोरी में रखें तो घर में समृद्धि आती है.
फूलदान के साथ लाफिंग बुद्धा को रखना शुभ होता है. इससे घर में सौभाग्य आता है.
कहां न रखें लाफिंग बुद्धा
जानें-अनजाने में वास्तु नियमों की अनदेखी से आर्थिक नुकसान हो सकते हैं. लाफिंग बुद्धा को लेकर ऐसी गलती आप कभी न करें. आइए जानें लाफिंग बुद्धा से जुड़ी वो नियम जिन्हें कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, नहीं तो घर में बड़े आर्थिक नुकसान हो सकता है. ये हैं नियम-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बेडरूम या किचन में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा न रखें.
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति के पैर कभी न छूएं, ऐसा करना अपमानजनक माना गया है.
इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित करें कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति नियमित रूप से साफ की जाती हो और सही हालत में हो. इससे घर नें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें-