महाशिवरात्रि पर करें इन 5 चीजों का दान, पितृ दोष से मिलेगी राहत, नहीं होगी धन की कमी
Advertisement
trendingNow12651953

महाशिवरात्रि पर करें इन 5 चीजों का दान, पितृ दोष से मिलेगी राहत, नहीं होगी धन की कमी

Maha Shivratri 2025 Daan: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ दान का भी विधान है. मान्यता है कि इस दिन कुछ चीजों का दान करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा पितृ दोष से भी राहत मिलती है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर किन 5 चीजों का दान करना शुभ रहेगा.

महाशिवरात्रि पर करें इन 5 चीजों का दान, पितृ दोष से मिलेगी राहत, नहीं होगी धन की कमी

Mahashivratri 2025: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. यह साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान शिव के भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजों का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इस दिन पांच चीजों का दान करने से तमाम बिगड़े काम बनते हैं. साथ ही महादेव की कृपा से देखते ही देखते किस्मत बदल जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के किन चीजों का दान करना शुभ रहेगा. 

कपड़ों का दान 

महाशिवरात्रि के दिन जरूरतमंदों के बीच कपड़ों का दान करना अत्यंत शुभ और लाभकारी होता है. कहा जाता है कि इस दिन कपड़ों का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन दान करने से आर्थिक स्थिति में भी गजब का सकारात्मक सुधार होता है. 

जल का दान

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन शिवजी जो जल अर्पित करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और रोग-शोक दूर होते हैं. इसके अलावा इस दिन लोगों को जल पिलाना या उसका दान करना काफी शुभ होता है. 

घी का दान

महाशिवरात्रि के दिन गाय के दूध का शुद्ध घी दान करने से दरिद्रता दूर होती है. इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन घी का दान करने से धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. 

दूध का दान

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन दूध का दान करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इतना ही नहीं, इस दिन दूध का दान करने से कुंडली का चंद्र ग्रह मजबूत होता है. 

तिल का दान

महाशिवरात्रि पर काले तिल का दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. कहते हैं कि इस दिन शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से पितृदोष से राहत मिलती है. इसके अलावा इस दिन काले तिल का दान करने से शनि दोष भी समाप्त होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव शनि देव के गुरु माने गए हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news