Lal Kitab Totke: रातोंरात किस्मत चमकाते हैं लाल किताब के ये टोटके, पीपल के पत्तों का ये उपाय भी है शामिल!
Advertisement
trendingNow11735021

Lal Kitab Totke: रातोंरात किस्मत चमकाते हैं लाल किताब के ये टोटके, पीपल के पत्तों का ये उपाय भी है शामिल!

Success Remedies Of Lal Kitab: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल किताब में कई ऐसे सरल उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति रातोंरात धनवान बन जाता है. इतना ही नहीं, इन उपायों को करने में कोई खर्च भी नहीं आता. जानें इन उपायों के बारे में. 

 

lal kitab

Tone-Totke:  ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. जीवन में आ रही समस्याओं और परेशानियों से बचने के लिए लाल किताब में कई उपायों का जिक्र किया गया है. कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को लाल  किताब की अच्छी जानकारी है, तो वह व्यक्ति  किसी भी व्यक्ति की जन्मकुंडली देखकर उसके बारे में तो बता ही सकता है. साथ ही, उसके भाई-बहन, चाचा-मामा, दाना-नाना, बच्चों आदि सभी के बारे में जाना जा सकता है.इन सभी के भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. बता दें कि ये एक दैवीय विधा है, जिसका ज्ञान हर व्यक्ति को नहीं होता. 

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लाल किताब में ऐसे कई सरल उपायों का जिक्र किया गया है, जो आपकी सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. ये सभी उपाय बहुत आसान होते हैं, और इन्हें करने में ज्यादा कोई खर्च भी नहीं आता. इतना ही नहीं, ये उपाय बेहद चमत्कारी हैं और इन्हें क रते हैं तुंरत असर दिखता है. जानें लाल किताब के इन उपायों के बारे में.

लाल किताब के उपायों से दूर होंगी समस्याएं 

पीपल के पेड़ का ये उपाय चमकाएगा किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर  किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं और उसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए पीपल के पेड़ का ये उपाय बहुत चमत्कारी सिद्ध होगा. ग्रहों के प्रभाव के शुभ फलों के लिए किसी सार्वजनिक स्थान जैसे मंदिर, पार्क आदि में एक पीपल या बरगद का पेड़ लगाएं. इसके साथ ही, इस वृक्ष को नियमित रूप से जल से सीचें. सिर्फ इस एक उपाय से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. जैसे-जैसे पेड़ बड़ा होता जाता है, उसमें फल आने लगते हैं. व्यक्ति की किस्मत भी चमकने लगती है. 

इन लोगों को भोजन कराएं

हिंदू धर्म में भोजन दान करने का विशेष महत्व है. कहते हैं कि किसी भूखे और जरूरतमंद को भोजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. लेकिन अगर कुष्ठ रोगी, अनाथ बच्चे, या सड़कों पर घूम रहे भिखारियों को शनिवार अथवा रविवार के दिन भोजन कराया जाए, तो इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर भोजन न करा सकें तो कुछ भी खाने-पीने की चीजें बिस्कुट, फल आदि भी दे सकते हैं. कहते हैं कि इस उपाय को करने से शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों का असर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.   

भगवान शिव का करें अभिषेक 

कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिनका हल निकलाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपके जीवन में भी कई समस्याएं आ रही हैं, तो  ऐसे में भगवान आशुतोष की शरण में जाएं. नियमित रूप से शिवलिंग पर लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए जल से अभिषेक करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  

Gupt Navratri 2023: आषाढ़ में इस दिन से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र, कर लें ये उपाय पैसों की किल्लत होगी दूर 
 

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी पर राशि अनुसार जरूर करें ये छोटा-सा काम, मां लक्ष्मी कर देंगी पैसों की बरसात
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news