Guess This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने लंबे समय तक अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनके हाथ असफलता ही लगी. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रणबीर कपूर से लेकर कुणाल खेमू, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी शाहरुख खान और सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन बावजूद इसके उनके हाथ केवल फ्लॉप फिल्में ही लगीं. अब वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.
हम यहां ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी, जो 'बिग बॉस 9' में अपनी अपीयरेंस और बॉलीवुड फिल्मों 'क्या कूल हैं हम 3' (2016) और 'थार' (2022) से पहचान बना चुकी हैं. हालांकि, अब वे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. उन्होंने 2022 में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने ये फैसला उस समय किया था जब फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया गया था.
मंदाना ने साजिद पर मी टू मूवमेंट के दौरान गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए सम्मान की कमी के चलते ही उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया. फिलहाल, वे एजुकेशन सेक्टर में एक्टिव हो गई है. इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई करने के बाद अब वे इस फील्ड में काम कर रही हैं और कई इंस्टीट्यूट्स में विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में बात की.
मंदाना ने बताया, 'मैंने बहुत कम उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी और खुद को संभालना पड़ा, लेकिन हमेशा से स्कूल न जा पाने का अफसोस था. मेरे एक दोस्त का इंटीरियर डिजाइन फर्म है. उसने मुझे इसे एक्सप्लोर करने का सुझाव दिया. जब मैंने इस फील्ड को जाना, तो मुझे इसमें मजा आने लगा'. 36 साल की मंदाना मानती हैं कि अब वे ऐसे करियर में हैं जिसे वो सच में पसंद करती हैं. मुझे एक्टिंग और ये इंडस्ट्री कभी पसंद नहीं आई'.
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मैं उस समय के लिए आभारी हूं, लेकिन ये वो काम नहीं था जिसके लिए मैं उत्साहित थी'. इंटीरियर डिजाइन का एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग के ऑफर्स ठुकराने शुरू कर दिए. मंदाना ने ये भी कहा, 'पैसे को मना करना आसान नहीं होता, लेकिन मेरे कुछ कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त अब भी मुझे ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और मुझे कहना पड़ता है कि मैं समय नहीं दे सकती'.
मंदाना ने आगे बताया, 'अब मेरा फोकस प्रोजेक्ट्स, इवेंट्स और स्कूल पर है'. वे मानती हैं कि अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने कहा, 'अब मैं ऑफिस का काम खत्म करती हूं, फिर घर आती हूं और स्कूल जाती हूं. मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है, लेकिन मुझे ये पसंद आ रहा है'. बता दें, मंदाना ने अपने करियर में सिर्फ 5 फिल्मों 'रॉय', 'भाग जॉनी', 'मैं और चार्ल्स', 'क्या कूल हैं हम 3' और 'थार' में काम किया है और ये पाचों फिल्म फ्लॉप रहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़