चमत्‍कारिक होती है होली की राख, ये उपाय घर से दूर रखेंगे हर बीमारी
Advertisement
trendingNow12637690

चमत्‍कारिक होती है होली की राख, ये उपाय घर से दूर रखेंगे हर बीमारी

Holi 2025: हिंदू धर्म में होली का त्‍यौहार बहुत अहम होता है और होलिका दहन का भी बड़ा महत्‍व है. होलिका दहन की राख में कई समस्‍याओं को दूर करने की ताकत होती है. जानिए होलिका दहन की राख के उपाय.

चमत्‍कारिक होती है होली की राख, ये उपाय घर से दूर रखेंगे हर बीमारी

Holika Dahan 2025: साल के 365 दिन में कुछ रात बहुत खास होती हैं. जैसे- होली की रात, दिवाली की रात, महाशिवरात्रि की रात और अमावस्‍या व पूर्णिमा की रात. इन खास रातों में विशेष साधनाएं की जाती हैं. इससे सामान्‍य रातों में की गई तप-साधना से कहीं ज्‍यादा फल मिलता है. इन रातों को किए गए उपाय-टोटके बहुत कारगर साबित होते हैं. होली से एक दिन पहले फाल्‍गुन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन होता है. इस दिन होलिका की मूर्ति को गोबर के उपलों-लकडि़यों के बीच रखकर जलाया जाता है. होलिका दहन से पहले पूजा की जाती है. होलिका दहन की राख बहुत खास होती है.

यह भी पढ़ें: रात को चुपके से कर लें लौंग का ये टोटका, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी तंगी

होलिका दहन की रात के उपाय

होलिका दहन की रात में किए गए उपाय कई बीमारियों से बचाते हैं. बीमारियों से राहत देते हैं. धन प्राप्ति कराते हैं, घर की नकारात्‍मकता दूर करते हैं. होलिका दहन की राख के उपाय.

-  होली की राख को घर के चारों ओर और मुख्‍य दरवाजे पर छिड़क दें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करेंगी. घर में हमेशा सकारात्‍मकता और सुख-समृद्घि रहेगी.

 

- होलिका दहन की रात एक चुटकी राख में जौ, अरसी, कुश को गाय के गोबर में मिलाकर छोटा सा उपला बना लें. फिर इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इससे बुरी शक्तियां घर से दूर रहती हैं. साथ ही घर पर जादू-टोने का असर नहीं होता है.

- होलिका दहन के समय अग्नि के चारों ओर हाथ जोड़कर परिक्रमा करें और प्रार्थना करें कि आपके सारे रोग दूर हो जाएं. होलिका की अग्नि में नकारात्‍मकता खत्‍म हो जाए. इससे बीमारियों से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अब सिंगल होंगे डबल, इस वैलेंटाइन डे पर इन राशि वालों को मिलेगा सच्‍चा प्‍यार

- होलिका दहन के बाद एक चुटकी राख अपने माथे पर लगाएं. इसे बायीं से दायीं ओर 3 आड़ी रेखाएं खींचते हुए लगाएं. जिसे त्रिपुण्ड कहते हैं. ऐसा करने 27 देवता प्रसन्न होकर कृपा करते हैं.

- होलिका की अग्नि माथे पर लगाने से भगवान शिव प्रसन्‍न होते हैं. साथ ही जातक की मेधा शक्ति बढ़ती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news