Colors Per Zodiac Sign On Holi 2025: होली का पर्व आपके लिए शुभ रहे इसके लिए जान लीजिए आपको अपनी राशि के अनुसार किन रंगों के गुलाल से होली खेलनी चाहिए और किन रंगों से नहीं. साथ ही जानिए होलिका दहन में क्या चीजें अर्पित करें.
Trending Photos
play Holi Colors Per Zodiac Sign: इस साल 13 मार्च की सुबह 10 बजकर 25 मिनट से फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है जो 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो रही है. इस तरह उदया तिथि में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. इस शुभ मौके पर पूजा पाठ करने से घर में सुख, समृद्धि और उन्नति का प्रवेश होता है. होली महापर्व पर रंगों का विशेष महत्व है, ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर किन रंगों से किस राशि के जातक होली खेल सकते हैं ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता आ सके व घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रवेश हो सके. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मेष राशि (Aries)- होली के मौके पर मेष राशि के जातक को लाल, मेहरून, पीला, सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए. जातक इससे स्फूर्ति, शक्ति व स्वाभिमान की भावना से भर सकेंगे. काला, भूरा, गहरा और हरा रंग से दूरी बनाएं, हानि हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातक को चमकीला सफेद, क्रीम, हरा रंग, गुलाबी रंग, बैंगनी रंग से होली खेलनी चाहिए. ये रंग जातक के जीवन में आनंद भर सकते हैं. मन की स्वच्छता बनी रहेगी. वहीं जातक लाल, सिंदूरी, नारंगी जैसे चटक रंगों से दूरी बनाएं.
मिथुन राशि (Gemini)- होली के मौके पर मिथुन राशि के जातक को हरा, नीला और क्रीम रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. ये रंग जातक के आपसी विश्वास और मन की शीतलता को बनाए रखें. मन में पवित्रता बनी रहेगी. काला और लाल रंग जातक पर विपरीत रूप से प्रभाव डाल सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातक को गुलाबी, सिंदूरी, हल्का पीला, क्रीम और सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. ये रंग जातक के अंदर शक्ति, स्फूर्ति, सजगता भर सकती है. शांति, स्वच्छता के लिए भी ये रंग अच्छे होंगे. जातक के लिए गहरा नीला, हरा, लाल का इस्तेमाल बुरा साबित हो सकता है. ये रंग जातक के मन में अशांति, भ्रम और अहंकार जैसी भवनाएं भरने का कारक हो सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातक को सिंदूरी, लाल, नारंगी और पीले रंगों से होली खेलनी चाहिए. लेकिन जातक होली पर नीला, काला, क्रीम आदि रंगों से दूरी बनाएं. ये रंग आपके जीवन में एकाकीपन, मन में भेदभाव की भावना लाने का कारक बन सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातक अगर नीले रंग का होली पर इस्तेमाल करें तो मन में समन्वय और सहिष्णुता का भाव आएगा. मेल-जोल की भावना बनी रहेगी. जीवन में स्नेह प्रेम बढ़े सकेगा. जातक को गहरा पीला रंग और लाल रंग से दूरी बनानी चाहिए, ये रंग क्रोध, आवेग का कारक बन सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातक इस होली पर सफेद, हरा और नीले रंग से होली खेलें. इससे जीवन में समृद्धि का आगमन होगा. हरे रंग से होली खेलने से बचें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों को लाल, कत्थई, मेहरून रंगों होली खेलने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. इन रंगों के इस्तेमाल से पीला, गुलाबी रंग भी शुभ है. काले और नीले रंग के इस्तेमाल से बचें. इन रंगों का होली खेलने में करेंगे प्रयोग तो भाग्योदायक कारक होगी होली.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातक को पीले, हरे, गुलाबी रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे जातक के मन में प्रेम, सम्मान की भावना आ सकती है. परिवार और मित्रों के साथ एकता बढ़ सकती है. काला, लाल, नीला रंग से दूर रहें, क्रोध, एकाकीपन अहंकार को ये रंग बढ़ा सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातक अगर होली पर हरा, नीला, क्रीम रंगों का इस्तेमाल करें तो शुभ होगा. ये रंग शक्ति, स्फूर्ति, आपसी विश्वास, शांति और आध्यात्मिक भवना को मन में बढ़ा सकते हैं. जातक को लाल, पीला और सफेद रंग से दूरी बनानी चाहिए.
कुंभ राशि (Aquarius)- होली के मौके पर कुंभ राशि के जातक को नीला, हरा, क्रीम, गहरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. जीवन में खुशियों का प्रवेश होगा. ये रंग जीवन में मंगल ही मंगल करेंगे. लाल, पीला, नारंगी रंग का इस्तेमान न करें, ये रंग जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. नीले और बैगनी रंग से भी दूरी बनाएं.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातक होली पर उल्लास, उमंग, खुशियों के जीवन में प्रवेश के लिए पीला, लाल, गुलाबी रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गहरा नीला, हरा, काला रंग जातक के मन को अशांत और एकाकी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर चमका लें किस्मत, अपनी राशि अनुसार डालें आहुति, घर में फैलेगी सुख-समृद्धि