Holi 2025: होली पर अपने आराध्य को अर्पित करें उनका प्रिय भोग और रंग, सुख और सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow12646575

Holi 2025: होली पर अपने आराध्य को अर्पित करें उनका प्रिय भोग और रंग, सुख और सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

Holi Puja 2025: हिन्दू धर्म में होली का बहुत महत्व है. इस दिन अगर भगवान को उनका प्रिय भोग पूजा के दौरान अर्पित करें तो आशीर्वाद और कृपा पा सकते है. आइए जानें होली के मौके पर कौन से भगवान को क्या भोग अर्पित करें. 

Holi 2025

God And Goddess their favorite bhog In Holi 2025: हिन्दू धर्म में होली एक महापर्व है. इस दिन लोग अपनी कुलदेवी-कुलदेवता या अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते हैं, उनको रंग गुलाल अर्पित करते हैं. होली का उस्ताह तो चरम पर होता ही है लेकिन अगर इसी उत्साह में भगवान की कृपा भी मिल जाए तो क्या ही कहने. इसके साथ इस पर्व को और पावन बनाने के लिए भगवान को उनका प्रिय भोग अर्पित कर सकते हैं. इससे भगवान प्रसन्न होकर घर में समृद्धि और सौभाग्य के आगमन का आशीर्वाद देते हैं. आइए जानें कि होली की पूजा में भगवान को भोग के रूप में क्या क्या अर्पित करें. 

श्री राधा और कृष्ण
मान्यता है कि होली के महापर्व पर अगर श्री राधा कृष्ण की विशेष पूजा की जाए तो जीवन में प्रेम का आगमन होता है. प्रेम संबंध गहरा होता है. भगवान को अगर होली के दिन रंग अर्पित करे तो कृपा बरसती है. इस पर्व पर राधा जी को चटक और खिले रंग के गुलाल तो वहीं श्रीकृष्ण को मटमैला गुलाल करना शुभ होता है. इस दिन भगवान को पीले रंग की मिठाई और फल का भोग लगाएं.

हनुमानजी की पूजा
संकटमोचक हनुमानजी की पूजा होली के शुभ अवसर पर करना विशेष महत्व रखता है. होली पर हनुमान जी की आराधना करने से जीवन में सुख-संपन्नता का आगमन होता है. इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाना शुभ होता है. मीठा पान और गुड़ की बनी मीठी रोटियों का भोग अर्पित कर सिंदूरी लाल रंग का गुलाल लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. 

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी
होली के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है ताकि घर में खुशहाली आ सके. साथ में लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती है. होली पर भगवान विष्‍णु को बताशे का भोग लगाया जा सकता है. वहीं, माता लक्ष्‍मी को पीले या सफेद रंग की मिठाई भोग के रूप में अर्पित किया जा सकता है. 

भगवान शिव
होली के शुभ अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. बनारस में तो भगवान के साथ उनके भक्त भस्म की होली खेलते हैं. होली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है जिससे वैवाहिक जीवन सुखी होता है और कष्ट दूर होते हैं. भस्म यानी होलिका दहन की राख, भांग की सूखी पत्तियां और होलिका दहन में भूनी गई गेहूं और जौ की बालियां महादेव को भोग में अर्पित करना चाहिए. 

भगवान राम
होली पर भगवान राम की विशेष पूजा कर सुख-समृद्धि का वरदान पाया जा सकता है. होली की अग्नि में भूनी गईं गेहूं जौ की बालियों का भोग भगवान को लगाएं. ऐसा करने से घर का भंडार कभी खाली नहीं होगा. कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news