Hanuman Blessings Sign: अगर मिले ये 6 संकेत तो समझिए हनुमानजी हैं प्रसन्न, जल्द पलटेगी तकदीर
Advertisement
trendingNow12646844

Hanuman Blessings Sign: अगर मिले ये 6 संकेत तो समझिए हनुमानजी हैं प्रसन्न, जल्द पलटेगी तकदीर

Hanuman Blessings Sign: शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ माने गए हैं. कहते हैं कि जब हनुमानजी प्रसन्न होते हैं तो कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जब प्रसन्न होते हैं तो क्या-क्या संकेत मिलते हैं.

 

Hanuman Blessings Sign: अगर मिले ये 6 संकेत तो समझिए हनुमानजी हैं प्रसन्न, जल्द पलटेगी तकदीर

Hanuman Blessings Sign: शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन भक्त अलग-अलग तरीकों से हनुमान जी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. कहते हैं कि जब हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, तो व्यक्ति के जीवन में कई शुभ संकेत प्रकट होते हैं. ये संकेत सुख, शांति, सफलता और आध्यात्मिक उन्नति को दर्शाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि हनुमान जी के प्रसन्न होने के कुछ खास संकेत.

नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति

हनुमान जी की कृपा होने पर व्यक्ति के मन से डर समाप्त हो जाता है और आत्मविश्वास बढ़ने लगता है. इसके अलावा डर, चिंता और अनिश्चितता दूर होती हैं और मन स्थिर व प्रसन्न रहता है. ऐसे में अगर आपको भी पहले रात में डर लगता था, बुरे सपने आते थे या नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती थी और अब यह सब समाप्त हो गया हो, तो समझ लीजिए कि हनुमान जी की कृपा आप पर बनी हुई है.

हथेली में मंगल रेखा 

अगर आपकी हथेली में मंगल रेखा स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो रही है. इसके अलावा, अगर जीवन में शनि का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगे, बाधाएं दूर होने लगें, तो यह भी दर्शाता है कि हनुमान जी का आशीर्वाद आपके साथ है.

संकटों से छुटकारा 

अगर बिना किसी विशेष प्रयास के समस्याएं हल होने लगें और रुके हुए कार्य बिना बाधा के पूरे होने लगें, तो समझिए कि हनुमान जी प्रसन्न हैं और उनकी कृपा आप पर बरस रही है. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, इसलिए अगर आप कठिनाइयों से अपने आप ही बाहर आ रहे हैं, तो यह उनका आशीर्वाद ही है.

बजरंगबली से जुड़े शुभ स्वप्न

अगर सपने में हनुमान जी, उनका मंदिर, गदा, उड़ते हुए बजरंगबली या सीता-राम के दर्शन होने लगें, तो यह संकेत है कि हनुमान जी आपकी रक्षा कर रहे हैं और आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं.

चमेली के फूल और सिंदूर का अनुभव

अगर अचानक कहीं से चमेली के फूलों की सुगंध महसूस हो या किसी स्थान पर हनुमान जी का सिंदूर दिख जाए, तो यह संकेत हो सकता है कि वे आपके निकट हैं और आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं.

हनुमान चालीसा और राम नाम का स्मरण

अगर बिना किसी प्रयास के हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या श्रीराम का नाम बार-बार मन में आने लगे, तो यह दर्शाता है कि हनुमान जी की कृपा दृष्टि आप पर बनी हुई है. इसके अलावा, यदि अचानक हनुमान मंदिर जाने का संयोग बन जाए या बिना योजना बनाए किसी हनुमान मंदिर के दर्शन हो जाएं, तो यह भी हनुमान जी कृपा का संकेत हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news